लखनऊ, 21 फरवरी . उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा समाजवादी पार्टी (सपा) पर किए गए तंज का कड़ा जवाब दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री को संसदीय भाषा का प्रयोग करने की नसीहत दी.
सीएम योगी ने विधानसभा में समाजवादी पार्टी के सदस्यों पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि वे जिस थाली में खाते हैं, उसमें ही छेद करते हैं. माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपनी भाषा का ध्यान रखना चाहिए. उन्हें सदन में संसदीय भाषा का प्रयोग करना चाहिए, क्योंकि “वह असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं”.
पांडेय ने कहा, “हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सम्मान करते हैं, क्योंकि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. लेकिन हम यह मानते हैं कि नेताओं को अपनी भाषा की मर्यादा बनाए रखनी चाहिए. समाजवादी पार्टी निष्ठावान पार्टी है. हम कभी अपनी पार्टी या उसके कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई गलत काम नहीं करते.”
संभल मामले में दाऊद इब्राहिम के कनेक्शन को लेकर के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मामला कोर्ट में है और कोर्ट ही इस पर फैसला करेगा.
उल्लेखनीय है कि बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष को संबोधित करते हुए कहा था, “आपके विरोध का मैं उपहास नहीं उड़ाता, क्योंकि आपकी आदत मुझे मालूम है. आज के समाजवादियों के बारे में मान्यता है कि जिस थाली में खाते हैं, उसमें ही छेद करते हैं.”
–
पीएसके/एकेजे