हम बदले की राजनीति नहीं करने आए, हमारा ध्यान दिल्ली के विकास पर: मनजिंदर सिंह सिरसा

नई दिल्ली, 21 फरवरी . दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शुक्रवार को बताया कि वो किन-किन क्षेत्रों में काम करेंगे. उन्होंने से बातचीत में कहा कि उनकी सरकार दिल्ली की जनता के हितों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगी. फोकस दिल्ली का विकास होगा.

उन्होंने भरोसा दिलाया कि हम दिल्ली वालों को साफ पानी और शुद्ध हवा देने की दिशा में काम करेंगे. हमने जो सोचा है उसे जल्द ही जमीन पर उतारेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से आयुष्मान भारत की योजना का वादा किया था, उसे हमने पूरा करना शुरू कर दिया. कल कैबिनेट की पहली बैठक में आयुष्मान भारत और सस्ते सिलेंडर को लेकर काम करना शुरू कर दिया है. हम जनकल्याण और विकास के लिए काम करेंगे. हम इस बात को पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि जनता के हितों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता हमें स्वीकार नहीं है.

उन्होंने कहा कि वैसे हमारी कोई मंशा नहीं है कि हम बदले की राजनीति करेंगे. लेकिन, हां मैं यह भी स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अगर किसी ने कुछ गलत किया है, तो उसके खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी, जो कोई भी अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.

फिर सिरसा ने दिल्ली के विकास की बात कही. आगे बोले, ” लेकिन, अभी हम इन सब बातों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. अभी हम इस बात पर ध्यान दे रहे हैं कि पिछले 12 सालों में जिस तरह से आम आदमी पार्टी के कार्यकाल के दौरान दिल्ली की जनता ने ‘आप’दा झेली है, उससे निजात दिलाया जाए. अभी हम इस बात पर जोर दे रहे हैं कि दिल्लीवाले सकारात्मक माहौल महसूस करें.”

एसएचके/केआर