सीएम विष्णु देव साय बोले, मैं हर साल अपने जन्मदिन पर गांव जाकर माता का आशीर्वाद लेता हूं, पीएम मोदी समेत कई नेताओं दी बधाई

रायपुर, 21 फरवरी . छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शुक्रवार को जशपुर जा रहे हैं. रवाना होने से पहले उन्होंने मीडिया से बात की और विदेशी फंडिंग को लेकर बयान दिया.

सीएम ने मीडिया को बताया कि आज मेरा जन्मदिन है. मैं हर साल अपने जन्मदिन पर अपने गांव जाकर माता जी का आशीर्वाद लेता हूं. परिवार, गांव के लोगों और कार्यकर्ताओं के साथ श्री सत्यनारायण व्रत कथा सुनता हूं.

विदेशी फंडिंग को लेकर किए गए सवाल के जवाब में सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि मैं कई बार कह चुका हूं कि कई ऐसे एनजीओ हैं जो हेल्थ एजुकेशन के नाम पर विदेशी सहायता लेते हैं. लेकिन उसका कहीं ना कहीं दुरुपयोग होता है, ये बंद होना चाहिए.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आज जन्मदिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. वे राज्य की जनता के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं तथा राज्य का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित कर रहे हैं. ईश्वर उन्हें जनसेवा करते हुए दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन प्रदान करें.”

अमित शाह ने कहा, “छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. छत्तीसगढ़ में भाजपा को जनविश्वास का केंद्र बनाने में आपकी भूमिका सराहनीय है. ईश्वर से आपके दीर्घायु जीवन व उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.”

नितिन गडकरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और मंगलमय जीवन की प्रार्थना करता हूं.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी छत्तीसगढ़ के सीएम को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! मां दंतेश्वरी की कृपा आप पर बनी रहे. आपको सुदीर्घ, सुयशपूर्ण जीवन एवं उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो, यही कामना है.

सीएम योगी के अलावा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ओपी चौधरी, संबित पात्रा समेत कई नेताओं ने भी उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं.

एफजेड/