बागेश्वर धाम से भोपाल तक जारी है प्रधानमंत्री मोदी के जोरदार स्वागत की तैयारी

भोपाल 20 फरवरी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं. वह बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे, वहीं भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे. उनके जोरदार स्वागत की तैयारी जारी है.

प्रधानमंत्री मोदी 23 फरवरी को राज्य के दो दिवसीय प्रवास पर आने वाले हैं. प्रधानमंत्री इस प्रवास के दौरान छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे और उसी शाम को भोपाल पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री मोदी राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में राज्य के सांसद, विधायक और वरिष्ठ पदाधिकारियों को मार्गदर्शन देंगे.

प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को भोपाल में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के बागेश्वर धाम और भोपाल प्रवास के दौरान जोरदार स्वागत की तैयारी चल रही है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा गुरुवार को बागेश्वर धाम पहुंचे और उन्होंने पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात कर तैयारी पर चर्चा की. इससे पहले बागेश्वर धाम का दौरा मुख्यमंत्री मोहन यादव भी कर चुके हैं और तैयारी की समीक्षा की थी.

बागेश्वर धाम में साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने से लेकर सड़क मार्ग सुधारे जा रहे हैं और वहां पर आने वाले लोगों के लिए डोम आदि का निर्माण किया जा रहा है. इसी क्रम में ग्राम गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम में खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए. खाद्य सुरक्षा विभाग छतरपुर के अधिकारियों के संयुक्त दल द्वारा बागेश्वर धाम ग्राम गढ़ा में स्थित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, दुकानों, होटलों और ढाबों का सघन निरीक्षण करते हुए 23 से अधिक प्रतिष्ठानों में पहुंचकर खाद्य पदार्थों की जांच की गई.

साथ ही मौके पर मिठाई एवं अन्य खाद्य पदार्थों के 20 नमूने लेकर इन्हें खाद्य प्रयोगशाला भेजा जाएगा. साथ ही मौके से 10 किलोग्राम खराब खोबे के पेड़े का विनिष्टीकरण भी कराया गया. एक तरफ जहां बागेश्वर धाम में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, वहीं दूसरी ओर भोपाल में भी इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी का सिलसिला जारी है. इस आयोजन में 60 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेने वाले हैं. राजधानी को भी सजाया जा रहा है. सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है.

एसएनपी/एएस