रांची, 20 फरवरी . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य की सरकार पर ‘आयुष्मान भारत योजना’ के लाभ से गरीबों और जरूरतमंदों को वंचित करने की साजिश का आरोप लगाया है.
पार्टी के प्रवक्ता अजय साह ने गुरुवार को रांची स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि जिस ‘आयुष्मान भारत योजना’ का लाभ पूरे देश में जरूरतमंदों को मिल रहा है, उसी योजना को झारखंड सरकार बंद करने की तैयारी कर रही है.
अजय साह ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी उस आदेश का उल्लेख किया, जिसमें आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध करने के नए नियमों का प्रावधान किया गया है. इस आदेश के अनुसार, अब केवल उन्हीं अस्पतालों को इस योजना के अंतर्गत शामिल किया जाएगा, जो शहरी क्षेत्रों में कम से कम 50 बिस्तरों और ग्रामीण क्षेत्रों में न्यूनतम 30 बिस्तरों की सुविधा रखते हैं.
उन्होंने आशंका जताई कि इस आदेश के लागू होने के बाद पूरे झारखंड में मुश्किल से 15 अस्पताल ऐसे रह जाएंगे, जो इस योजना का लाभ प्रदान कर पाएंगे.
भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि झारखंड सरकार पूरी तरह ‘वित्तीय कुप्रबंधन’ में फंस चुकी है, जिसके चलते विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में कटौती की जा रही है.
उन्होंने दावा किया कि स्वास्थ्य विभाग ने जानबूझकर ऐसे नियम बनाए हैं, जिनसे राज्य के अधिकांश अस्पताल इस योजना से बाहर हो जाएं, जिससे सरकार को योजना के फंड में कटौती करने का अवसर मिल जाए.
अजय साह ने झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी के उस बयान पर भी सवाल उठाया, जिसमें उन्होंने छोटे अस्पतालों में कथित भ्रष्टाचार रोकने के लिए उन्हें योजना से बाहर करने की बात कही थी.
उन्होंने मांग की कि सरकार उन अस्पतालों के नाम और उन पर की गई कार्रवाई की जानकारी सार्वजनिक करे. उन्होंने आशंका जताई कि कहीं यह निर्णय बड़े कॉर्पोरेट अस्पतालों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से तो नहीं लिया गया है.
प्रेस वार्ता में मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाईक भी मौजूद रहे.
–
एसएनसी/एबीएम