नोएडा, 20 फरवरी . पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अंतर्गत अपराध और अपराधियों की रोकथाम के लिए कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. इसी कड़ी में थाना सेक्टर 20 में एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें मीडिया क्लब के बैंक खातों में संदिग्ध लेन-देन का मामला प्रकाश में आया है.
10 फरवरी को कई धाराओं में पंकज पाराशर, रिंकू यादव और अन्य सह अभियुक्तों के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज किया गया था.
जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया है कि मीडिया क्लब के बैंक खाते में पंकज पाराशर की अध्यक्षता में अलग-अलग बैंक खातों से करीब 60 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए हैं. इसमें से करीब 15.35 लाख रुपए ए.के. लाल नामक व्यक्ति के बैंक खाते में भेजे गए, जबकि करीब 9.5 लाख रुपए सुनील यादव को भेजे गए.
इसके अलावा, 2.9 लाख रुपए पंकज पाराशर के साथी लोकेश कुमार, 2.70 लाख रुपए रिंकू यादव और 1.5 लाख रुपए पंकज पाराशर की अपनी कंपनी के खाते में भेजे गए हैं. इसके अतिरिक्त, अन्य विभिन्न खातों में भी धनराशि भेजी गई है.
मीडिया क्लब के लेन-देन के लिए पंकज पाराशर की कंपनी के विभिन्न बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया है, जिनमें आईसीआईसीआई बैंक, पीएनबी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं. इन खातों के माध्यम से कैश, आरटीजीएस, आईएमपीएस और एनईएफटी के जरिए भुगतान किया गया.
जांच में यह भी पता चला है कि मीडिया क्लब में प्राप्त धनराशि का एक हिस्सा कुछ चुनिंदा व्यक्तियों और पत्रकारों को दिया गया, जबकि शेष धनराशि पंकज पाराशर की कंपनी में लगाया गया. मामले में अन्य विवेचनात्मक कार्यवाही जारी है. यह मामला इस बात का संकेत है कि पुलिस द्वारा गंभीरता से अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और संबंधित आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
–
पीकेटी/एबीएम