बालोद, 20 फरवरी . छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ब्लाक क्षेत्रों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है, जो दोपहर तीन बजे तक जारी रहेगा. खासकर ग्रामीण इलाकों में मतदान केंद्रों पर लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा है. इस चुनाव में युवा मतदाता भी सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे हैं.
कई ऐसे मतदाता हैं, जो इस बार बैलेट पेपर से पहली बार मतदान कर रहे हैं, तो कुछ युवक-युवतियां पहली बार मतदान कर रहे हैं. इन युवा मतदाताओं ने बताया कि उनका अनुभव बहुत खास रहा.
उन्होंने कहा कि वे उन उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान कर रहे हैं, जो गांव के विकास में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं और ग्रामीणों की समस्याओं को हल करने के लिए काम करेंगे.
पहली बार मतदान करने वाली दामिनी पटेल ने कहा कि मैंने पहली बार मतदान किया. मुझे काफी अच्छा लगा. हमें ऐसे नेता का चयन करना चाहिए, जो हमारी उम्मीदों पर खरा उतर सके और हमारे गांव के विकास के लिए काम कर सके. इसके अलावा, हमारा नेता ऐसा होना चाहिए जो हमारे ख्याल रखे. अगर हमें किसी भी प्रकार की दिक्कत हो, तो हम उसके पास जा सकें. हमें उसके पास जाने में किसी भी प्रकार की हिचक न हो.
मतदाता कनिष्का पटेल ने कहा कि मैंने पहली बार मतदान किया है. मुझे काफी अच्छा लगा. मुझे पहली बार ऐसा अनुभव मिल रहा है. हम ऐसे नेता का चयन करेंगे, जो हमारे विकास के लिए काम करे. कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि नेता हमारे बीच आते हैं, वादा करते हैं और इसके बाद चले जाते हैं. लेकिन, हम चाहते हैं कि हमारा नेता ऐसा होना चाहिए, जो हमारा ख्याल रख सके.
–
एसएचके/केआर