नई दिल्ली, 20 फरवरी . भारतीय जनता पार्टी के नेता आनंद साहू को उम्मीद है कि रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली प्रगति के पथ पर अग्रसर होगी और डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी गारंटियों को पूरा करेगी. उन्होंने से बातचीत में कहा कि दिल्ली में अब दोहरी गति से विकास होगा.
उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने महिलाओं के नाम पर छलावा किया. लेकिन भाजपा ने महिलाओं को तरजीह देते हुए एक महिला को ही मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया.
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल खोलकर धन्यवाद देना चाहिए कि उन्होंने एक महिला को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया. एक महिला को मुख्यमंत्री बनाए जाने से दिल्ली में एक बड़ा संदेश जाएगा. बहुत ही जल्द दिल्ली में महिला आरक्षण भी लागू होने वाला है.
उन्होंने आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस दल ने महिलाओं के नाम पर वोट लेने का काम किया था, वह दल अब खुद दलदल में फंस चुका है. अब उस दलदल से कमल खिला है. पिछली सरकार ने जिस तरह से दिल्ली की जनता के हितों के साथ खिलवाड़ किया, यह उसी का नतीजा है कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी.
उन्होंने दावा किया कि प्रवेश वर्मा को भी अहम जिम्मेदारी मिलेगी. वहीं, वर्षों तक कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के लिए काम करने वाली रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री के रूप में काम करने का मौका मिलेगा. दिल्ली में 27 साल के लंबे वनवास का अंत होने जा रहा है. दिल्ली में भाजपा की सरकार बन रही है. इससे हम सभी लोगों के लिए खुशी की बात है. हम लोग इतने खुश थे कि हम पूरी रात सो ही नहीं पाए. मैं रात तीन बजे रामलीला मैदान गया. वहां मैंने पूरी स्थिति देखी. लोग वाकई में बहुत खुश हैं. मुझे चारों तरफ यह संदेश आ रहे हैं कि यह बहुत ही अच्छी बात है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है.
–
एसएचके/केआर