कोलकाता : ममता बनर्जी के विरोध में सड़क पर उतरी भाजपा, मजूमदार बोले- वह मुस्लिमों को खुश करना चाहती हैं

कोलकाता, 19 फरवरी . पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा महाकुंभ को “मृत्यु कुंभ” बताने वाले बयान के विरोध में अब भाजपा सड़क पर उतर आई है. पश्चिम बंगाल भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी के बयान को लेकर बुधवार को उत्तर कोलकाता के सेंट्रल एवेन्यू क्रॉसिंग पर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री का पुतला फूंककर उनके खिलाफ नारेबाजी भी की.

पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में महाकुंभ पर टिप्पणी की. महाकुंभ हिंदुओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं. दुनिया के किसी भी धार्मिक स्थल पर लोगों की ये सबसे बड़ी संख्या है, लेकिन उन्होंने (ममता बनर्जी) उसके लिए ‘मृत्युकुंभ’ शब्द का इस्तेमाल किया. ऐसा बयान उनकी तुष्टिकरण की राजनीति का हिस्सा है. वह मुस्लिमों और खासकर अंसारुल्लाह बांग्ला के सपोर्टर को खुश करना चाहती हैं, इसलिए उन्होंने ऐसा बयान दिया. हम उनके बयान का विरोध करते हैं. मेरा पूरे हिंदू समाज से निवेदन है कि जहां भी ममता बनर्जी दिखाई दें, वे उनसे महाकुंभ को लेकर दिए बयान के लिए जवाब मांगें.”

भाजपा के नॉर्थ कोलकाता डिस्ट्रिक्ट माइनॉरिटी मोर्चा के अध्यक्ष शाह आलम ने भी ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “आज हमारी पार्टी के कार्यकर्ता चोर पार्टी को भागने के लिए यहां इकट्ठा हुए हैं. मुझे लगता है कि महाकुंभ को लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए.”

उन्होंने कहा, “टीएमसी सरकार ने मुस्लिमों के कब्रिस्तान में बिल्डिंग बना दी और वह (ममता बनर्जी) मुस्लिमों का इस्तेमाल सिर्फ अपने मतलब के लिए कर रही हैं.”

ममता बनर्जी ने कहा था, “महाकुंभ अब मृत्युकुंभ में बदल चुका है. वीआईपी लोगों को खास सुविधाएं दी जा रही हैं. भगदड़ की घटना के बाद कितने आयोग महाकुंभ भेजे गए? बिना पोस्टमार्टम के ही शवों को बंगाल भेज दिया गया. वे कहेंगे कि लोगों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई और फिर मुआवजा नहीं दिया जाएगा. आप देश को बांटने के लिए धर्म बेच रहे हैं. हमने यहां पोस्टमॉर्टम किया क्योंकि आपने बिना डेथ सर्टिफिकेट के शव भेज दिए. इन लोगों को मुआवजा कैसे मिलेगा?”

एफएम/एबीएम