‘दिल्ली में कानून-व्यवस्था का मजाक बना हुआ है’, तिलक नगर में मासूम से बलात्कार पर बोले मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली, 19 फरवरी . दिल्ली के तिलकनगर इलाके में सात साल की मासूम के साथ दरिंदगी को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बुधवार को तीखा हमला किया. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा के राज में दिल्ली की कानून-व्यवस्था बद से बदतर हो गई है. तिलकनगर इलाके में एक मासूम बच्ची के साथ हुई घटना ने दिल्ली की बदहाल कानून-व्यवस्था की पोल खोल दी है. अपराधियों में कोई डर नहीं है.

आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि अब चुनाव खत्म हो चुका है. अब अरविंद केजरीवाल को गाली देने से काम नहीं चलेगा, बल्कि भाजपा को कुछ काम करके दिखाना होगा. हमारी मांग है कि भाजपा कुछ ऐसा करे, जिससे बलात्कारियों और अपराधियों में पुलिस का खौफ पैदा हो.

मनीष सिसोदिया और तिलक नगर से ‘आप’ विधायक जरनैल सिंह ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय पर संयुक्त प्रेस वार्ता की. इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के तिलक नगर से एक बहुत ही दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, जिसमें एक सात साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी की गई. यह हम सबके लिए बहुत चिंता की बात है कि दिल्ली में अपराधियों और महिलाओं के साथ गलत काम करने वालों के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं. दिल्ली में कानून-व्यवस्था का पूरी तरह से मजाक बना हुआ है. अपराधियों और बलात्कारियों के मन में कोई डर नहीं है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब चुनाव खत्म हो गए हैं. भाजपा को चुनाव से पहले जितनी गाली-गलौज की राजनीति करनी थी, उसने कर ली. लेकिन, अब तो गाली-गलौज की अपनी आदतों को बदलकर कुछ काम कर ले. दिल्ली के लोगों ने भाजपा को पहले से दिल्ली की कानून-व्यवस्था दे रखी है. इन बलात्कारियों और अपराधियों के अंदर कानून का खौफ पैदा कीजिए. यह क्यों नहीं हो पा रहा है?

उन्होंने आरोप लगाया कि बलात्कारियों और अपराधियों को पता है कि जिनके पास कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी है, उनकी प्राथमिकता में यह नहीं है. इनके नेता जब भी बोलते हैं, तो केवल अरविंद केजरीवाल को गाली देते हैं. दिल्ली के लोगों ने पहले भी भाजपा के सात सांसद चुने थे. बलात्कारियों और अपराधियों के मन में कोई खौफ पैदा कीजिए.

पार्टी विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि तिलक नगर में सात साल की बच्ची के साथ जो हुआ, उसे लेकर दिल दुखी और रोष में भी है कि गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस इस तरह मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाओं को रोकने में नाकाम है. चेन स्नैचिंग, स्कूटी और गाड़ी चोरी जैसी घटनाएं इतनी आम हैं कि अब लोग इनकी गिनती नहीं करते हैं. दिल्ली में आजकल फिरौती, रेप और मर्डर आम हो चुके हैं, लेकिन पुलिस इसे रोकने में बिल्कुल नाकाम है. दिल्ली के लोगों में बहुत रोष है कि हर दिन बद से बदतर होती इस कानून-व्यवस्था का नतीजा क्या होगा? हम दिल्ली के लोगों को यह आश्वासन देते हैं कि कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने की इस लड़ाई में अंत तक उनके साथ खड़े रहेंगे. हम न्यायपालिका से उम्मीद करते हैं कि वह दोषियों को सख्त से सख्त और जल्दी से जल्दी सजा दे.

पीकेटी/एबीएम/एकेजे