सैम पित्रोदा ने अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियों और संबंधों के मद्देनजर दिया बयान : टीएस सिंहदेव

रायपुर, 18 फरवरी . इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष और राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा के चीन के बारे में दिए गए बयान पर सियासत गरमा गई है.

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव ने मंगलवार को कहा कि सैम पित्रोदा ने कहा है कि हमें या फिर किसी को भी पूर्वानुमान लगाकर किसी को दुश्मन नहीं मानना चाहिए. वह अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियों और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों की बात कर रहे थे. सबसे ज्यादा संबंधों में तनाव अगर पड़ोस में दिखता है तो वह पाकिस्तान के साथ है. समय-समय पर यह भी बात सामने आती है कि पाकिस्तान से बातचीत की पहल होनी चाहिए.

भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस का हाथ अलगाववाद के साथ है. इस पर टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि क्या भाजपा की यह अंतर्राष्ट्रीय नीति है कि चीन अलगाववादी और दुश्मन है. प्रधानमंत्री मोदी चीन के प्रमुख के साथ झूला झूलते हैं, ताकि संबंधों में सुधार हो सके. देश के लाभ के लिए, देश के हित के लिए सामने वाला भी हमारे यहां आ रहा है, हम भी आगे हाथ बढ़ा रहे हैं. ऐसे में क्या हम कहेंगे कि प्रधानमंत्री मोदी देश के हितों के विपरीत काम कर रहे हैं. मेरा मानना है कि इस तरह की बयानबाजी ठीक नहीं है.

दरअसल, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा था कि भारत को अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है और यह धारणा छोड़ने की जरूरत है कि चीन दुश्मन है. उनके इस बयान पर भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमलावर है. इसी क्रम में अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने सैम पित्रोदा के बहाने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है.

एकेएस/एकेजे