रांची, 18 फरवरी . झारखंड के नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत विभिन्न पदों पर नियुक्त किए गए कुल 289 युवाओं को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित झारखंड मंत्रालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नियुक्ति पत्र प्रदान किया.
इन सभी की नियुक्ति झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ली गई परीक्षा के आधार पर की गई है. सबसे अधिक राजस्व निरीक्षक के 174 पदों पर नियुक्ति की गई है. इसी तरह विधि सहायक के 44, सेनेटरी सुपरवाइजर के 42, सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर के 12, गार्डेन सुपरिटेंडेंट के 9 और वेटनरी ऑफिसर के 8 पदों पर नियुक्ति की गई है.
राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने नवनियुक्त अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें विश्वास है कि आप सिस्टम के किसी भी क्षेत्र में ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ काम करेंगे और सरकार के प्रयासों में सार्थक भूमिका निभाएंगे.
उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य का निर्माण जिस उद्देश्य के साथ हुआ था, उसे पूरा करने के लिए मौजूदा सरकार गंभीरता के साथ प्रयासरत है. शहरी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में भी कई काम किए जा रहे हैं.
उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज झारखंड के विकास के पन्नों में एक नया अध्याय जोड़ा जा रहा है.
नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि तमाम राजनीतिक झंझावातों को पार करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड में रिक्त पदों पर नियुक्तियों का सिलसिला लगातार जारी है.
राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी और नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, स्टेट अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी के निदेशक अमित कुमार, अपर सचिव ज्ञानेंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं नवनियुक्त अभ्यर्थी उपस्थित थे.
–
एसएनसी/एबीएम