मुंबई, 17 फरवरी . भाजपा मुंबई के उपाध्यक्ष हितेश जैन ने सोमवार को न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि चीन पर कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की टिप्पणी कांग्रेस के व्यापक रुख से मेल खाती है. भाजपा नेता ने कांग्रेस पर ऐतिहासिक रूप से चीन के पक्ष में रुख अपनाने का आरोप लगाया.
हितेश जैन ने कहा, “यह केवल व्यक्तिगत या विवादास्पद बयान नहीं है. यह कांग्रेस पार्टी की आधिकारिक मानसिकता को दर्शाता है. अतीत में, पार्टी ने बार-बार ऐसे बयान दिए हैं, जो चीन के पक्ष में प्रतीत होते हैं.”
जैन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने चीन निर्मित ड्रोन को बढ़ावा दिया है और चीन के साथ ऐसे तरीके से जुड़ने का उनका इतिहास रहा है, जो उनकी पार्टी की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाता है.
उन्होंने कहा, “आप जानते हैं कि कांग्रेस ने चीन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जो स्पष्ट रूप से चीन के प्रति उनकी आत्मीयता को दर्शाता है. यह केवल सैम पित्रोदा के बारे में नहीं है, उनकी टिप्पणियां कांग्रेस पार्टी के लंबे समय से चले आ रहे रुख का विस्तार है.”
भाजपा नेता ने दोहराया कि कांग्रेस ने लगातार ऐसे रुख अपनाए हैं, जो भारत के राष्ट्रीय हितों के अनुरूप नहीं हैं. उन्होंने दावा किया, “कांग्रेस पार्टी में चीन के प्रति सहानुभूति रखने वाले बयान देने का एक पैटर्न है. वे स्वतंत्र विचार व्यक्त नहीं कर रहे हैं, बल्कि पार्टी के व्यापक चीन समर्थक रुख को दोहरा रहे हैं.”
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा ने न्यूज एजेंसी को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा था, “चीन से खतरे को अक्सर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है. अब समय आ गया है कि हम पड़ोसी देश को पहचानें और उसका सम्मान करें.”
–
एससीएच/एबीएम