पटना, 17 फरवरी . अमेरिका की तरफ से भारत को मिलने वाली 1.82 अरब रुपए की आर्थिक मदद पर रोक लगाने के फैसले पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता मृत्युंजय तिवारी ने सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ट्रंप सरकार के समर्थन में अमेरिका गए थे, लेकिन ट्रंप के अमेरिका की सत्ता में आने के बाद नुकसान भारत को ही हो रहा है.
यूएस के इस कदम के बाद राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने न्यूज एजेंसी से कहा, “पीएम मोदी अभी अमेरिका के दौरे पर थे. वहां के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उन्होंने मुलाकात की . लेकिन, हमें दिखा कि अमेरिका में ट्रंप सरकार बनने के बाद हमारे देश के नागरिक जंजीरों में जकड़े हुए यहां आए. उसको देखकर लोगों ने समझ लिया कि हमारी सरकार की क्या नीति है. अब वहां से भारत को मिलने वाली आर्थिक मदद की राशि भी अब नहीं मिलने वाली है.”
उन्होंने कहा, “पीएम मोदी कह कर आए थे कि अबकी बार ट्रंप सरकार, लेकिन इसका सबसे बड़ा नुकसान तो भारत को हीं हो रहा है. पीएम मोदी को अब कुछ जवाब देना होगा कि ये क्या हो रहा है. वो ट्रंप सरकार बनवाने के लिए अमेरिका गए थे, लेकिन वहां सरकार बनने के बाद नुकसान तो भारत को हीं हो रहा है.”
‘कुंभ का कोई मतलब नहीं, सब फालतू चीज है’ आरजेडी प्रमुख लालू यादव के इस बयान पर सफाई देते हुए मृत्युजंय तिवारी ने कहा, ” इस महाकुंभ में जो घटनाएं घटी हैं, पहले प्रयागराज में भगदड़ से कई लोगों की जान चली गई. मौत के आंकड़े को सरकार ने छुपाया. और फिर जिस तरीके से नई दिल्ली स्टेशन में हुई भगदड़ में जान चली गई. हादसों में ज्यादा संख्या बिहार के लोगों की थी. इसी पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि सारी व्यवस्था फालतू की गई है और सिर्फ प्रचार प्रसार कर दिया. आम लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया. महाकुंभ का स्नान पहले भी लोग करते थे, श्रद्धा और विश्वास की यह जगह है. लेकिन, अब लोगों की जान जा रही है और सरकार की व्यवस्था की पोल खुल रही है. ऐसे में लालू यादव ने कहा कि सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं की है.”
–
एससीएएच/जीकेटी