बीजिंग, 17 फरवरी . शिक्षा पर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव शी चिनफिंग के महत्वपूर्ण चर्चा पर व्याख्यान नोट्स के फ्रेंच, रूसी, स्पेनिश और अरबी भाषा संस्करण का प्रकाशन हाल में हुआ. इस किताब का अनुवाद चीनी शिक्षा मंत्रालय ने किया.
बताया जाता है कि इस किताब के चीनी संस्करण का प्रकाशन वर्ष 2020 में हुआ. इसमें शिक्षा पर शी चिनफिंग की महत्वपूर्ण चर्चा की व्यापक और गहन व्याख्या की गई है.
किताब के फ्रेंच, रूसी, स्पेनिश और अरबी भाषा संस्करण और इससे पहले प्रकाशित अंग्रेजी संस्करण विदेशी पाठकों के लिए बहुत अहम हैं. इससे विदेशी पाठक नए युग में चीन में शिक्षा सुधार व विकास की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और इसके समृद्ध विषय समझ सकेंगे.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/