बीजिंग, 17 फरवरी . वर्ष 2025 शीत्सांग जल संरक्षण कार्य बैठक से मिली खबर के अनुसार, चीन के शीत्सांग ने वर्ष 2024 में जल संरक्षण परियोजनाओं में 10 अरब 1 करोड़ 90 लाख युआन निवेश किया, जो गतवर्ष से 35.7 प्रतिशत अधिक था. इसमें 8 अरब 32 करोड़ 30 लाख युआन की पूंजी लगाई गई है, जो गतवर्ष से 40 प्रतिशत अधिक है.
इस कार्य बैठक में बताया गया कि शीत्सांग के ग्रामीण क्षेत्रों में जल सप्लाई का स्तर निरंतर उन्नत हो रहा है. ग्रामीण और चरवाहे क्षेत्रों में विभिन्न जल सप्लाई परियोजनाओं में 1 अरब 58 करोड़ 30 लाख युआन की पूंजी लगाई गई, जिससे 3 लाख 74 हजार 500 किसानों व चरवाहों को लाभ मिला. ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप वाटर की उपलब्धता दर 68.7 प्रतिशत हो गई.
वर्ष 2025 में शीत्सांग में 20 नई सुखमय झीलें व नदियां निर्मित की जाएंगी और जल व मिट्टी संरक्षण दर 92.21 प्रतिशत से अधिक होगी. ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप वाटर की लोकप्रियता दर 69.2 प्रतिशत से अधिक होगी.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/