नई दिल्ली की घटना से सभी मर्माहत, लेकिन सनातनी को नीचा दिखाने वाले अधर्मी : संजय सेठ

रांची, 16 फरवरी . रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ ने रविवार को कहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीती रात हुई दुखद घटना से “हम सभी मर्माहत हैं”, लेकिन कुछ लोगों द्वारा इसे लेकर सनातन को नीचा दिखाने का प्रयास गलत है.

संजय सेठ ने यहां पत्रकारों से कहा, “दुख की घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ हम सभी खड़े हैं. प्रधानमंत्री जी ने हमेशा इस तरह की घटना पर दुख व्यक्त किया है. घटना को लेकर कुछ लोग भारत और सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. यह सरासर गलत है.”

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुंभ सनातनी धर्म का सबसे बड़ा आयोजन है. अब तक 54 करोड़ लोगों ने यहां डुबकी लगा ली है. यह आंकड़ा अमेरिका की आबादी से भी ज्यादा है. कुंभ में कहीं किसी को कोई असुविधा नहीं हुई. कहीं वीआईपी कल्चर नहीं है. करोड़ों लोग एक साथ चले जा रहे हैं. यही तो सनातन धर्म की पहचान है. संत रविदास की प्रेरणा है कि जो भी कुंभ में डुबकी लगा रहा है, वह सनातनी है. कौन किस जाति का है, इसका कोई अर्थ नहीं है.

उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के उस बयान की तीखी आलोचना की, जिसमें उन्होंने कहा था कि कुंभ जाना बेकार है. संजय सेठ ने कहा कि लालू यादव हों या राहुल गांधी, ये लोग हमेशा यही चाहते हैं कि कैसे भारत को नीचा दिखाओ, कैसे सनातनी धर्म को नीचा दिखाओ. इनका बस एक ही उद्देश्य है – तुष्टिकरण, तुष्टिकरण और तुष्टिकरण.

उन्होंने कहा कि लालू यादव ने तो चारा घोटाला कर दिया. वह उनके हिस्से का चारा खा गए, जिन्हें हम गौ माता कहते हैं और जिसके प्रति हर सनातनी की आस्था है. उनका कुंभ से क्या लेना-देना.

एसएनसी/एकेजे