उज्जैन, 16 फरवरी . मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार सुबह उज्जैन स्थित भगवान श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे. सीएम ने पत्नी के साथ विधि विधान से पूजा-अर्चना के बाद गौ सेवा की. उन्होंने कहा इससे उन्हें आत्मिक सुख की प्राप्ति होती है.
मुख्यमंत्री यादव ने भगवान श्री अंगारेश्वर महादेव का दुग्धाभिषेक और जलाभिषेक किया. उन्होंने कहा कि यह मंदिर 84 महादेव में से एक और अत्यंत प्राचीन है. इस पावन धाम का विशेष महत्व है और श्रद्धालु यहां आकर भगवान के दर्शन करते हैं.
पूजन उज्जैन के पुजारी मनीष उपाध्याय और रोहित गुरु द्वारा विधिपूर्वक संपन्न कराया गया. मंदिर में विशेष धार्मिक आयोजन किया गया था, जिसमें श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या मौजूद रही. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की और भगवान शिव से आशीर्वाद मांगा.
पूजन के उपरांत मुख्यमंत्री यादव ने गौ सेवा भी की. उन्होंने गौशाला में जाकर गायों को दुलारा और इस सेवा को आत्मिक शांति देने वाला कार्य बताया.
मुख्यमंत्री यादव के आगमन पर मंदिर परिसर में भक्तों का उत्साह देखने लायक था. श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाए और मुख्यमंत्री के साथ भगवान शिव की आराधना की.
भगवान श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर उज्जैन के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है और शिवभक्तों के लिए अत्यंत श्रद्धा का केंद्र है.
बता दें कि श्री अंगारेश्वर महादेव को अवंतिका के 84 प्राचीन महादेवों में से 43वें महादेव के रूप में जाना जाता है. ये महादेव सिद्ध्वट (वट वृक्ष) के सामने, शिप्रा नदी के किनारे स्थित हैं और इन्हें मंगल देव (ग्रह) के रूप में भी मान्यता प्राप्त है.
–
पीएसएम/केआर