पटना, 16 फरवरी . नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस भगदड़ को लेकर अब बिहार में राजनीति शुरू हो गई है. पूर्व रेल मंत्री लालू यादव सहित विपक्ष के नेता जहां इस भगदड़ के लिए सरकार को जिम्मेदार बता रहे हैं, वहीं सत्ता पक्ष इस घटना को लेकर दुख प्रकट कर रहा है.
पूर्व रेल मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने मची भगदड़ को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह हादसा रेलवे की बदइंतजामी की वजह से हुआ. यह घटना बहुत दुखद है. इसकी जिम्मेदारी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लेनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी इस घटना को लेकर एनडीए सरकार पर सियासी हमला बोला है.
तेजस्वी ने इस घटना पर दुख जताते हुए रेलवे स्टेशन पर की गई व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठाए हैं. तेजस्वी यादव ने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था एवं भगदड़ के कारण हुई असामयिक मौतों से मन व्यथित है. इतने सरकारी संसाधनों के बावजूद भगदड़ में श्रद्धालुओं की जान जा रही है तथा डबल इंजन सरकार इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की लीपापोती कर पीआर करने में व्यस्त है. आमजनों व श्रद्धालुओं की बजाय सरकार का ध्यान मीडिया प्रबंधन, वीआईपी लोगों की सुविधा और उनकी व्यवस्था तक ही सीमित है.” उन्होंने आगे कहा कि दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं.
इधर, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दौरान हुए हादसे पर शोक जताया है. इस दुर्घटना में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की तथा घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा कि इस घटना से हम सभी को सीख लेनी चाहिए.
इस बीच, जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि नई दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ से जिन लोगों की मौत हुई है, उससे जदयू परिवार मर्माहत है. रेल मंत्रालय और केंद्र सरकार घायलों के लिए बेहतर चिकित्सा के निर्देश दिए हैं. उन्होंने राजद नेता लालू यादव को नसीहत देते हुए कहा कि ऐसे समय में कुंभ पर सियासत करने के बजाय यह सोचना चाहिए कि कैसे घायलों और मृतक के परिवारों को मदद कर सकते हैं, इस पर बात करनी चाहिए.
–
एमएनपी/एएसी