आंध्र प्रदेश: पलनाडु जिले में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

पलनाडु, 16 फरवरी . आंध्र प्रदेश में पलनाडु जिले के राजुपालम मंडल में रविवार को एक लॉरी और कार की बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह पलनाडु जिले के राजुपालम मंडल के पेडानेमालिपुरी के पास सड़क दुर्घटना हुई. मृतक हैदराबाद से मड्डीपाडु जा रहे थे. मृतकों की पहचान शेख नाजिमा (50), शेख नूरुल्लाह (26) और शेख हबीबुल्लाह (24) के रूप में हुई है. तीनों मृतक एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. इस घटना के कारण हाइवे पर लंबा जाम लग गया, जिसके कारण पुलिस को वाहनों के आवागमन को नियंत्रित करना पड़ा. पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में पलनाडु जिले में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हुए थे. दुर्घटना अडांकी-नरकटपल्ली राजमार्ग पर हुई थी.

जानकारी के अनुसार, कुछ लोग अपनी नई कार की पूजा करने के लिए तेलंगाना के कोंडागट्टू अंजनेयस्वामी मंदिर गए थे. लौटते तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई थी. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी और अन्य चार घायल हो गए थे.

एफजेड/