मुंबई, 16 फरवरी . अभिनेता जितेंद्र को हाल ही में ‘ज्येष्ठ नागरिक’ के रूप में सम्मानित किया गया. उनकी बेटी और टीवी-फिल्म निर्माता एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ‘सहयोग’ के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताते नजर आईं.
एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “आपके सहयोग के लिए धन्यवाद.”
वीडियो को अपने एक्स हैंडल पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी शेयर किया, जिसमें वह अभिनेता के साथ मुलाकात करते नजर आए.
गडकरी ने कैप्शन में लिखा, ” अभिनेता जितेंद्र ने आज नागपुर निवास का दौरा किया.”
अभिनेता को ज्येष्ठ नागरिक संकुलन महोत्सव में ‘ज्येष्ठ नागरिक’ के रूप में सम्मानित किया गया. इस भव्य कार्यक्रम में भारतीय सिनेमा में उनके योगदान का जश्न मनाया गया. अभिनेता के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान जितेंद्र 200 से ज्यादा फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. इस कार्यक्रम में भारत के केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे.
कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने सीनियर अभिनेता की उपलब्धियों की सराहना की और युवा पीढ़ी को प्रेरित करने के उनके निरंतर प्रयासों को भी स्वीकार किया.
अपनी जड़ों के प्रति कृतज्ञता दिखाते हुए जितेंद्र ने कहा, “मैं 18 साल तक गिरगांव की एक चॉल में रहा. जब मैं गिरगांव की एक छोटी सी चॉल में रहता था, तो हमेशा पर्याप्त मात्रा में प्यार मिलता था. आज मैं 83 साल का हो गया हूं और मेरा मानना है कि चॉल में बिताए साल मेरे जीवन के सबसे बेहतरीन पल थे. मैं एक एक्स्ट्रा एक्टर था, एक जूनियर आर्टिस्ट, मुझे मेरा पहला ब्रेक इसलिए मिला क्योंकि शांता राव बाप को यह बहुत मजेदार लगा कि मैं एक पंजाबी लड़का होते हुए भी इतनी साफ मराठी बोलता हूं.”
उन्होंने आगे कहा, “मैं महाराष्ट्रियन हूं. मुझे इस सम्मानित पुरस्कार से नवाजे जाने के लिए आप सभी का शुक्रिया.”
‘ज्येष्ठ नागरिक’ पुरस्कार उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने समाज में स्थायी योगदान दिया है.
–
एमटी/केआर