छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की जीत पर जेपी नड्डा ने दी बधाई

नई दिल्ली, 15 फरवरी . छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को मिली जीत पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया.

पोस्ट में उन्होंने लिखा, “छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड विजय पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और भाजपा छत्तीसगढ़ के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूं. यह ऐतिहासिक विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में डबल-इंजन सरकार द्वारा क्रियान्वित हो रहीं जन-कल्याणकारी व जनजातीय-हितैषी योजनाओं पर प्रदेशवासियों के अटूट विश्वास का प्रतीक है.”

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को मिली जीत पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया.

उन्होंने लिखा, “आज का दिन राजनीति के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के इतिहास में स्वर्णाक्षरों से लिखा जाएगा. भारतीय जनता पार्टी को नगरीय निकाय चुनाव में ऐतिहासिक सफलता मिली है. यह प्रचंड जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मोदी की गारंटी, तेरह महीने में हमारी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों और भारतीय जनता पार्टी पर जनता के अटूट विश्वास की जीत है. इस ऐतिहासिक जीत के लिए प्रदेश की देवतुल्य जनता का सहृदय आभार.”

प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “नगरीय निकाय चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत, समर्थन और विश्वास के लिए देवतुल्य जनता, वरिष्ठ नेतागण एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. यह जीत आप सभी के विश्वास, हमारे कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और पार्टी की नीतियों की सफलता का परिणाम है. आपने भाजपा पर जो विश्वास किया है, वह हमें आगे बढ़ने की शक्ति और दिशा देता है. आप सभी के विश्वास को कायम रखते हुए, हम राज्य और नगरों के विकास में नए आयाम स्थापित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी आप सभी की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है. इस जीत के साथ हम और भी मजबूती से आपके साथ खड़े होंगे.”

डीकेएम/एबीएम