नई दिल्ली, 14 फरवरी . युमनाम गोपी सिंह क़े दो गोलों की मदद से नेशनल यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब ने यूनाइटेड भारत फुटबाल वलब को 3-1 से हरा कर डीएसए प्रीमियर लीग में पूरे अंक अर्जित किए l दिन क़े दूसरे मुकाबले में रोमांचक मैच में हिन्दुस्तान फुटबाल क्लब ने अंक तालिका में अव्वल चल रहे सीआईएसएफ प्रोटैक्टर को 2-2 पर रोक कर अच्छा पाठ पढ़ाया l हिंदुस्तान क़े लिए रोनाल्डो सिंह औऱ मांगोलेन ने गोल किए l
सीआईएसएफ को बचाने में हिंदुस्तान क़े लैशराम का आत्मघाती गोल काम आया l अंततः भोला सिंह ने बराबरी का गोल जमा कर अपनी टीम की साख बचा ली l
नेहरू स्टेडियम परिसर में खेले गए पहले मैच में नेशनल क़े लिए सोराईसम ने दसवें मिनट में बढ़त दिलाने वाला गोल किया जिसे यूनाइटेड भारत क़े मोहम्मद फज़ल ने बराबर कर दिया l गोपी सिंह ने अंतिम बीस मिनट में दो गोल जमा कर नेशनल की जीत को आसान बनाया l आज क़े नतीजे से डीपीएल में निचले पायदान पर खड़े यूनाइटेड भारत का नीचे लुढ़कना लगभग तय हो गया है l
आज क़े मुकाबले से सीआईएसएफ की कमजोरी उभर कर आई है l लगभग सभी मैचों में दमदार प्रदर्शन करने वाले फ़ोर्स क़े खिलाड़ियों को हिंदुस्तान एफसी ने अपने जाल में फंसा लिया था लेकिन मुकाबला जैसे तैसे बराबरी पर छूटा.
–
आरआर/