इटावा, 14 फरवरी . उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने शुक्रवार को कहा कि राज्य अर्थव्यवस्था के मामले में सर्वोत्तम प्रदेश बन गया है. पिछली सरकार की अपेक्षा में हम लोगों ने ज्यादा प्रगति की है, जिसके अच्छे परिणाम आए हैं.
संजय निषाद ने ‘संवैधानिक अधिकार यात्रा’ को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में रोडवेज, एयरवेज और वाटरवेज, सभी बहुत अच्छे ढंग से चल रहे हैं. अर्थव्यवस्था के मामले में हमारा ग्राफ बढ़ रहा है.
उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी का मुख्य लक्ष्य शिक्षा और रोजगार से वंचित लोगों को आरक्षण और अन्य संवैधानिक अधिकार दिलाना है. कोई मां तभी बच्चे को दूध पिलाती है, जब वह रोता और चिल्लाता है. सरकार माई-बाप होती है. जिसको कुछ प्राप्त करना है, जिसके पास घर और रोजगार नहीं है, वह सरकार के पास जाता है.
मंत्री निषाद ने आरोप लगाया कि पिछड़ों को 70 साल से पीछे किया जाता रहा है. उनका शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार छीन लिया गया है. इन लोगों की आवाज निषाद पार्टी है. हम उन सभी लोगों को बताएंगे कि धोखेबाज कौन हैं? आरक्षण छीनने वाले कौन हैं? उनसे दूरी बनाएं. विभीषण और जयचंदों से दूरी बनाएं.
उन्होंने कहा, “जब तक कांग्रेस का उठाते थे झंडा, तब बन जाते थे अंडा, पीठ पर खाते थे डंडा, सिर पर उठाते थे गंदा. जैसे ही कांशीराम आए, उन्होंने कहा कि ‘कोई बेईमानों का उठाते हो गंदा, ले लो अपना झंडा, मत पीठ पर खाओ डंडा, सिर पर न उठाओ टोकरी, ले लो सरकारी नौकरी’. यह संविधान में मिला हुआ हक है. संविधान में मिला हक छीनने वालों का साथ देने वाले बर्बाद हो जाएंगे. सोच बदलने के लिए और संविधान में मिला हक दिलाने के लिए यह यात्रा निकली है.”
संजय निषाद ने कहा कि इस सरकार ने बहुत सार्थक पहल की है. संविधान में अगड़ी जातियों को 10 प्रतिशत और महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण मिल गया. यह हमारी जिम्मेदारी है कि पिछड़ों को उनका हक दिलाएं और अधिकारों के प्रति जागरूक बनाएं.
–
विकेटी/एबीएम/एकेजे