जम्मू, 14 फरवरी . राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष राकेश बजरंगी ने शुक्रवार को पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख एवं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से बातचीत और व्यापार शुरू करने के सुझाव की कड़ी निंदा की.
राकेश बजरंगी ने समाचार एजेंसी से कहा, “14 फरवरी को देश को बहुत बड़ा नुकसान हुआ और हमने अपने कई वीर जवानों को खो दिया. पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकियों द्वारा पुलवामा के अंदर आईईडी ब्लास्ट किया गया था. इस हमले में 40 से अधिक सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए थे, देश के लिए बहुत नुकसान था. 14 फरवरी को हम वीर दिवस के रूप में मनाते हैं.”
उन्होंने कहा, “इस बार शहीद जवानों के बलिदान की छठी बरसी है. हम अपने जवानों को याद कर रहे हैं. हम युवाओं से भी अपील करते हैं कि वे इस दिन को वैलेंटाइन डे के रूप में न मनाएं बल्कि इसे शहीद दिवस के रूप में मनाएं.”
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के पाकिस्तान को लेकर दिए बयान पर उन्होंने कहा, “महबूबा मुफ्ती चाहती हैं कि भारत पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार करे. भारत में रहने, यहां खाने और देश की सुरक्षा का आनंद लेने के बावजूद उन्हें पाकिस्तान से ज्यादा प्यार है. केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि बातचीत और गोली एक साथ नहीं चल सकती. जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को नहीं रोकता और आतंकवादी गतिविधियों को खत्म नहीं करता, तब तक कोई बातचीत नहीं होगी. कश्मीर में कुछ ऐसे नेता भी हैं जिनका पाकिस्तान प्रेम जगजाहिर है. इसलिए हम ऐसे नेताओं का विरोध करते हैं और आगे भी करते रहेंगे.”
उल्लेखनीय है कि इससे पहले गुरुवार को महबूबा मुफ्ती ने जम्मू में पार्टी मुख्यालय में पीडीपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए 11 फरवरी को अखनूर सेक्टर में हुए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट के बारे में बात की थी. उस घटना में सेना के एक कैप्टन और एक जवान की मौत हो गई थी. महबूबा मुफ्ती ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बारे में बात की और पाकिस्तान के लिए मार्ग खोलने की वकालत की.
–
एससीएच/एकेजे