नई दिल्ली, 14 फरवरी . अमेरिका ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक तहव्वुर राणा को भारत को सौंपने का फैसला किया है.
इस घटना को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 26/11 हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को अमेरिका ने मंजूरी दे दी है. इसके लिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं. इस मामले में पाकिस्तान के हाथ होने के सबूत पूरी दुनिया के सामने हैं. भारत की मांग थी कि देश के खिलाफ साजिश रचने वाले तहव्वुर राणा को सौंपा जाना चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को अमेरिका ने मंजूरी दे दी है. मैं इस घटना को महत्वपूर्ण मानता हूं.
वहीं भाजपा नेता और पेशे से वकील उज्जवल निकम ने शुक्रवार को से बात करते हुए इसे भारत सरकार की बड़ी जीत बताया. उन्होंने कहा कि यह सफलता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मजबूत व्यक्तिगत रिश्तों का परिणाम है. उन्होंने कहा कि यह भारत सरकार की बहुत बड़ी जीत है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के व्यक्तिगत संबंधों का ही परिणाम है कि ट्रंप ने तुरंत यह स्वीकार कर लिया कि वह आतंकवादी तहव्वुर राणा को भारत के हवाले करेंगे. यह एक महत्वपूर्ण कदम है.
शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि मुंबई में जो आतंकी हमला हुआ था, उसके बाद तहव्वुर राणा की वापसी को लेकर काफी लंबी लड़ाई लड़ी गई. 18 साल का संघर्ष आखिरकार रंग लाया है. हमें खुशी है कि तहव्वुर राणा को वापस लाया गया. मुंबई वासियों को तब तक इंसाफ नहीं मिलेगा जब तक उसके असली दोषियों, जिनमें डेविड हेडली और पाकिस्तान में बैठे पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी शामिल हैं, उन्हें भारत लाकर सजा नहीं दी जाती. यह एक लंबी प्रक्रिया का हिस्सा है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इस पर कार्रवाई होगी. भारत के खिलाफ काम करने वाले आतंकवादियों का नेटवर्क पूरी तरह से खत्म किया जाना चाहिए.
बता दें कि 26/11 हमले का आरोपी तहव्वुर राणा इस समय अमेरिका की जेल में बंद है और उसे जल्द ही भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तहव्वुर राणा को भारत को सौंपने को मंजूरी दे दी है. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के साथ एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि तहव्वुर राणा को भारत में न्याय का सामना करना होगा.
–
एकेएस/एएस