बीजिंग, 14 फरवरी . 9वें एशियाई शीतकालीन खेल शुक्रवार की शाम संपन्न होंगे. अब तक, इस खेल के लिए कुल 64 स्वर्ण पदक दिए जा चुके हैं.
चीनी खेल प्रतिनिधिमंडल ने कुल 32 स्वर्ण पदक जीते, जिससे एकल एशियाई शीतकालीन खेल आयोजन का रिकॉर्ड बराबर हो गया और एशियाई शीतकालीन खेलों के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड बना.
बता दें कि मौजूदा एशियाई शीतकालीन खेल में चीनी खेल प्रतिनिधिमंडल ने 32 स्वर्ण, 27 रजत और 26 कांस्य पदक समेत कुल 85 पदक जीते, जो इस एशियाई शीतकालीन खेलों के स्वर्ण पदक और पदक तालिका में पहले स्थान पर है और एशियाई शीतकालीन खेलों के इतिहास में सबसे अच्छा परिणाम बनाया.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/