राष्ट्रपति मुर्मू 14-15 फरवरी को कर्नाटक और झारखंड का करेंगी दौरा

नई दिल्ली, 13 फरवरी . राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 14 और 15 फरवरी को कर्नाटक तथा झारखंड के दौरे पर जाएंगी, जहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी.

राष्ट्रपति बेंगलुरु में 14 फरवरी को आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित 10वें अंतर्राष्ट्रीय महिला सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में शामिल होंगी. कार्यक्रम में राजनीति, व्यापार, कला और सामाजिक प्रभाव से जुड़ी कुछ सबसे प्रभावशाली महिलाएं भी शामिल होंगी. यह कार्यक्रम 14 से 16 फरवरी तक चलेगा. इसमें 60 से अधिक वक्ता और 500 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे.

दो दशकों से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला सम्मेलन में 11 देशों से 463 प्रतिष्ठित वक्ता और छह हजार प्रतिनिधि शामिल हुए हैं. इस वर्ष के सम्मेलन में राष्ट्रपति मुर्मू, कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, सांसद शोभा करंदलाजे, केंद्र सरकार की पूर्व विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, राष्ट्रमंडल की महासचिव पैट्रिशिया स्कॉटलैंड, जापान के पूर्व प्रधानमंत्री अकी आबे की पत्नी, दिग्गज अभिनेत्रियां हेमा मालिनी और शर्मिला टैगोर, बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां सारा अली खान और सोनाक्षी सिन्हा के साथ-साथ बिजनेस टाइकून राधिका गुप्ता और कनिका टेकरीवाल भी शामिल होंगी.

श्री श्री रविशंकर की बहन भानुमति नरसिम्हन अंतर्राष्ट्रीय महिला सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगी, जिसका उद्देश्य शिक्षा, पर्यावरणीय स्थिरता और महिला सशक्तिकरण के माध्यम से तनाव मुक्त, हिंसा मुक्त दुनिया बनाना है.

राष्ट्रपति 15 फरवरी को झारखंड की राजधानी रांची में बीआईटी मेसरा के प्लेटिनम जुबली समारोह को संबोधित करेंगी. यह कार्यक्रम संस्थान की शैक्षणिक उत्कृष्टता, अनुसंधान और तकनीकी नवाचार के 70 वर्षों के उपलक्ष्य में आयोजित किया जाएगा.

कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्ति, नीति निर्माता, शिक्षा जगत के दिग्गज तथा संस्थान के उल्लेखनीय पूर्व छात्र भी भाग लेंगे, जिन्होंने विश्व स्तर पर विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.

एकेएस/एकेजे