सुरूचि का शानदार प्रदर्शन जारी, किरण और वरुण ने भी ट्रायल्स में दर्ज की जीत

नई दिल्ली,13 फरवरी . हरियाणा की युवा पिस्टल शूटर सुरूचि, जिन्होंने इस नए सीजन में नेशनल्स में सात स्वर्ण पदक जीतकर और फिर नेशनल गेम्स में दो और स्वर्ण पदक जोड़कर सनसनी मचा दी थी, अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए एक बार फिर घरेलू दिग्गजों को पछाड़कर दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे राइफल/पिस्टल नेशनल सिलेक्शन ट्रायल्स (ग्रुप ए) में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टी1 प्रतियोगिता जीतने में सफल रहीं.

दिन के अन्य दो फाइनल्स- पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन (3पी) टी2 और पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टी1-भी हाल ही में राष्ट्रीय चैंपियन बने निशानेबाजों के नाम रहे. नेवी के किरण अंकुश जाधव ने 3पी का खिताब जीता, जबकि आर्मी के वरुण तोमर ने पुरुषों की एयर पिस्टल स्पर्धा में बाज़ी मारी.

पेरिस ओलंपिक की दोहरी कांस्य पदक विजेता मनु भाकर भी दिन की एक प्रमुख आकर्षण रहीं, जिन्होंने महिलाओं की एयर पिस्टल में तीसरा स्थान हासिल कर बीते सप्ताह हुए तीनों ट्रायल्स में पोडियम फिनिश दर्ज किया.

सुरूचि का अजेय प्रदर्शन

महिला एयर पिस्टल में सुरुचि का जबरदस्त दबदबा पूरे सीजन में देखने को मिला है, और डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में एक बार फिर वही कहानी दोहराई गई, जहां से उनकी यह विजय यात्रा पिछले साल दिसंबर में शुरू हुई थी. राष्ट्रीय चैंपियन सुरुचि ने क्वालिफिकेशन राउंड में 586 का शानदार स्कोर बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया. एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पलक 584 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि मनु ने 581 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर क्वालीफाई किया.

शीर्ष अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज रिदम सांगवान और संयम भी फाइनल में थी, लेकिन सुरुचि अपने आसपास की प्रतिस्पर्धा से बेखबर दिखीं और 24 शॉट्स के बाद 246.5 के प्रभावशाली स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया, जो मौजूदा विश्व रिकॉर्ड से मात्र 0.5 अंक पीछे था.

चंडीगढ़ की संयम 241.5 अंकों के साथ लगभग पांच अंकों के अंतर से दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि मनु ने फाइनल के शुरुआती चरणों में चौथे-पांचवें स्थान के आसपास रहने के बाद 16 शॉट्स के बाद पोडियम स्थान हासिल किया और मजबूती से अपनी स्थिति बनाए रखी.

किरण और वरुण ने जीते खिताब

दिन के पहले फाइनल में भारतीय नौसेना के किरण अंकुश जाधव, जिन्होंने नेशनल्स के फाइनल में दो ओलंपियनों को चौंकाया था, ने इस बार भी वही प्रदर्शन दोहराते हुए पुरुषों की 3पी टी2 स्पर्धा 460.0 अंकों के कुल स्कोर के साथ अपने नाम कर ली. उत्तर प्रदेश के बहु-राष्ट्रीय पदक विजेता अखिल श्योरण मात्र 0.2 अंकों से पीछे रहकर दूसरे स्थान पर रहे, जबकि सेना के अनुभवी निशानेबाज चैन सिंह ने एक और पोडियम फिनिश हासिल करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया.

पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टी1 स्पर्धा में, भारतीय सेना के निशानेबाजों ने शीर्ष स्थानों पर कब्जा जमाया. राष्ट्रीय चैंपियन वरुण तोमर ने फाइनल में 243.2 का स्कोर बनाकर स्वर्ण पदक जीता. उनके टीममेट अजेन्द्र सिंह चौहान दूसरे स्थान पर रहे, जबकि राजस्थान के अमित शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया.

आरआर/