सीएमजी के ‘लालटेन फेस्टिवल गाला-2025’ को मिली दर्शकों की प्रशंसा

बीजिंग, 13 फरवरी . चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के 2025 लालटेन फेस्टिवल गाला का सफलतापूर्वक प्रसारण किया गया, जिसे दर्शकों और नेटिज़न्स की व्यापक प्रशंसा मिली है.

नेटिज़न्स का कहना है कि चीनी सांप वर्ष का वसंतोत्सव पहला अमूर्त सांस्कृतिक विरासत वाला वसंत महोत्सव था, सीएमजी द्वारा बनाया गया स्प्रिंग फेस्टिवल गाला और लालटेन फेस्टिवल गाला दोनों उत्कृष्ट हैं, जिनमें चीनी संस्कृति की गहन विरासत और नवीन अभिव्यक्ति न केवल देश-विदेश के दर्शकों के लिए खुशी और गर्मजोशी लाती है, बल्कि दुनिया के लिए चीन को समझने का एक महत्वपूर्ण द्वार भी बन जाती है.

इस वर्ष, टीवी और नए मीडिया के माध्यम से सीएमजी लालटेन फेस्टिवल गाला को देखने वाले लोगों की संख्या में पिछले वर्ष से बड़ा इजाफा हुआ है.

आंकड़ों के अनुसार, लालटेन फेस्टिवल गाला का क्रॉस-मीडिया लाइव प्रसारण कुल 45.9 करोड़ लोगों तक पहुंचा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 30% अधिक है. टीवी दर्शकों की संख्या 18.9 करोड़ तक पहुंच गई, जो पिछले वर्ष की तुलना में 12% अधिक थी. वहीं, नए मीडिया पर लाइव प्रसारण की मात्रा 27 करोड़ तक पहुंच गई, जो पिछले वर्ष की तुलना में 47% ज्यादा थी. देश भर के 100 से अधिक शहरों में 1,500 बड़ी स्क्रीनों पर 8के अल्ट्रा-हाई डेफिनिशन में समारोह का प्रसारण किया गया.

उधर, सीएमजी के अधीनस्थ चाइना ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क (सीजीटीएन) ने 82 भाषाओं में इस समारोह का प्रचार और रिपोर्टिंग की. रूस, संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, हंगरी आदि देशों के टेलीविजन स्टेशनों तथा ब्राजील, बुरुंडी, भारत, फ्रांस, जापान और अन्य देशों की मीडिया वेबसाइटों ने संबंधित रिपोर्ट प्रसारित और पुनर्मुद्रित कीं.

इसके साथ ही, सीएमजी लालटेन फेस्टिवल गाला के प्रचार वीडियो और पोस्टर जर्मनी, इटली, रूस, पेरू, केन्या, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात सहित 16 देशों और क्षेत्रों में जारी किए गए हैं, साथ ही हांगकांग और मकाऊ में 1,884 सार्वजनिक स्क्रीन पर भी जारी किए गए हैं, जिनसे वैश्विक दर्शकों को चीन के लालटेन महोत्सव के उत्सवी माहौल और पारिवारिक पुनर्मिलन के सुंदर दृश्य का अनुभव मिला है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/