कटारे खेल रहे हैं विक्टिम कार्ड : विश्वास सारंग

भोपाल 13 फरवरी . मध्य प्रदेश में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) द्वारा दर्ज किए गए मामले को विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे द्वारा राजनीति से प्रेरित होने का आरोप लगाए जाने पर मंत्री विश्वास सारंग ने कटारे पर विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप लगाया है.

विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और परिवार के सदस्यों पर ईओडब्ल्यू ने नियम विरुद्ध भूखंड आवंटित कराए जाने पर मामला दर्ज किया है. इस पर कटारे ने कहा कि उन्होंने सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई है, इसलिए उन पर 10 साल बाद प्रकरण दर्ज किया गया है.

कटारे के आरोपों का जवाब देते हुए मंत्री सारंग ने कहा कि एक तो चोरी, ऊपर से सीना जोरी कर रहे हैं कटारे. मंत्री सारंग ने आगे कहा कि कांग्रेस नेताओं की विक्टिम कार्ड खेलने की आदत हो गई है. जांच एजेंसियों ने जांच की है, जो तथ्य सामने आए हैं, उस पर एफआईआर दर्ज हुई है. साफ दिख रहा है कि बेईमानी की है और राजनीति कर विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं. भूखंड कोई था और कोई ले लिया. अपने हाथ से लैंडयूज बदला है. विक्टिम कार्ड खेलने से राजनीति नहीं चलती. वास्तव में कांग्रेस नेतृत्व को इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए.

यह मामला दर्ज होने के बाद कटारे ने स्वयं एक वीडियो जारी कर कहा है कि राजनीतिक विद्वेष के चलते यह मामला दर्ज किया गया है. पहले भी उनके खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए, जिसमें उन्हें दोषी नहीं माना गया. अब एक बार फिर उनके खिलाफ राजनीति से प्रेरित होकर मामला दर्ज किया गया है. वे अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.

राज्य सरकार के मंत्री सारंग ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कुंभ में स्नान और उसके बाद व्यवस्थाओं पर उठाए गए सवाल पर कहा कि कुंभ में डुबकी लगाने के बाद फिर उन्होंने गड़बड़ी कर दी. उन्हें कुंभ की परंपरा पर बात करनी थी, मगर वे वहां भी राजनीति कर आए. राजनीति करने के लिए डुबकी लगाएंगे तो बहुत लाभ नहीं होगा.

एसएनपी/एएस