मथुरा, 13 फरवरी . जन-जन के आराध्य ठाकुर बांके बिहारी लाल के भक्तों की भक्ति-भावना अपरंपार है. आए दिन बांके बिहारी लाल के भक्तों की भक्ति का अलग-अलग स्वरूप देखने को मिलता रहता है.
हाल ही में एक भावपूर्ण और अनोखा मामला सामने आया है, जहां ठाकुर बांके बिहारी लाल के भक्तों ने ठाकुर जी के लिए नोटों से बनी हुई पोशाक तैयार की है.
इस पोशाक में 500 मूल्य के नोटों का उपयोग किया गया है, जिससे एक अद्भुत और आकर्षक पोशाक ठाकुर बांके बिहारी लाल के लिए बनकर तैयार हुआ है.
बांके बिहारी मंदिर के सेवायत नितिन सांवरिया ने बताया कि राजस्थान में एक सांवरिया सेठ जी का मंदिर है. बिहारी जी के एक भक्त वहां पर दर्शन के लिए गए और उन्होंने देखा कि वहां नोटों की पोशाक ठाकुर जी को धारण कराई गई है. उसके बाद बांके बिहारी जी महाराज को भी नोटों की पोशाक धारण कराने का ख्याल उनके मन में आया. यह भक्तों द्वारा बनाई गई पोशाक है. उन्होंने स्वयं कारीगरों के साथ मिलकर ये पोशाक बनाई है.
उन्होंने कहा कि ठाकुर बांके बिहारी लाल को माघ पूर्णिमा के दिन विशेष पोशाक धारण कराई गई है जिसमें असली नोटों से बनी हुई पोशाक बनाई गई है. यह पोशाक वृंदावन के कारीगरों के द्वारा तैयार की गई है. करीब तीन लाख रुपये की कीमत से पोशाक तैयार की गई है जिसमें नोटों से डिजाइन बनाकर पोशाक को सुसज्जित किया गया है. ठाकुर जी के लिए पटका, इकलाई, लहंगा, चोली, पजामा, श्रीजी का लहंगा, मुकुट और माला तैयार की गई है. ठाकुर जी की पग भी नोटों की है. वहीं राधा रानी का लहंगा भी नोटों से बनाया गया है.
–
एकेएस/एकेजे