मुंबई, 12 फरवरी . ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में फेमस यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी का मामला गरमाया हुआ है. शिवसेना नेता संजय निरुपम ने उन पर सख्त कार्रवाई करते हुए यूट्यूबर और अन्य लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है.
संजय निरुपम ने समाचार एजेंसी से कहा, “आज पॉडकास्ट और अलग-अलग कार्यक्रमों के नाम पर सोशल मीडिया पर अश्लीलता और नग्नता फैलाई जा रही है. उसे लेकर पुलिस को सख्त होना पड़ेगा. मुझे खुशी है कि महाराष्ट्र और असम पुलिस ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ नाम के प्रोग्राम, जिसमें बहुत अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता रहा है, उस पर कार्रवाई कर रही है.”
निरुपम ने कहा, “रणवीर इलाहाबादिया के साथ जो अन्य लोग मौजूद थे, उन सभी को गिरफ्तार करना चाहिए. उन्हें यह एहसास दिलाया जाना चाहिए कि उनकी एक मर्यादा है. अगर किसी को खुला मंच मिल गया है, तो उस मंच पर मर्यादाओं को तोड़कर कुछ भी बात करना और सामाजिक मर्यादा का उल्लंघन करना नहीं चलेगा.”
उन्होंने कहा, “सवाल सिर्फ इस प्रोग्राम का ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया और इंटरनेट पर जो कुछ चल रहा है, पॉडकास्ट और ओटीटी के नाम पर जो कुछ चल रहा है, उसे नियंत्रित करने के लिए एक मैकेनिज्म सरकार की तरफ से बनाना चाहिए. यदि किसी को खुला मंच मिल रहा है, तो वह अपनी मर्यादा का पालन करे. आजकल के बच्चे सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए जानबूझकर ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं, जिससे उन्हें लोग ज्यादा से ज्यादा देखें. ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में जो अपना सब कुछ न्योछावर करने पर लगे हुएहैं, उन लोगों का अकाउंट ही बंद कर देना चाहिए. तब उन्हें समझ में आएगा कि ऐसी बदतमीजी करने से काम नहीं चलेगा.”
समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील जोक्स को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. मामले में साइबर पुलिस ने बुधवार को शो में शामिल 40 लोगों की पहचान करने का दावा किया. अब, पुलिस शो में शामिल लोगों को समन भेजेगी.
–
एससीएच/एकेजे