बागपत/लखनऊ, 12 फरवरी . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बागपत के श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, छपरौली में किसान मसीहा चौधरी अजित सिंह की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान सीएम योगी ने बागपत जिले में 351 करोड़ रुपये की 281 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सीएम योगी ने कहा कि सरकार ने बागपत के औद्योगिक विकास के लिए दिल्ली-बागपत-देहरादून एक्सप्रेसवे में बागपत के पास एक इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के निर्माण का निर्णय लिया है.
सीएम योगी ने किसान नेता चौधरी अजित सिंह को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि आज माघ पूर्णिमा है, संत शिरोमणि सद्गुरु रविदास जी महाराज की पावन जयंती और अपने पूज्य पिता की विरासत के लिए दुनिया के प्रतिष्ठित पैकेज को छोड़कर मातृभूमि की सेवा के लिए अपने आप को समर्पित करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह जी की भी पावन जयंती का कार्यक्रम है. उनकी पावन जयंती के अवसर पर आज हमें यहां पर चौधरी साहब की इस पावन भव्य प्रतिमा के लोकार्पण का अवसर प्राप्त हुआ. मैं इस अवसर पर उनकी स्मृतियों को नमन करते हुए प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेशवासियों की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
उन्होंने कहा कि चौधरी अजित सिंह किसानों के लिए संघर्षशील नेता थे और उनकी नीतियां किसानों के हित में थीं. प्रदेश सरकार किसानों की बेहतरी के लिए चौधरी अजित सिंह के विचारों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है.
उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार किसानों के हित में कई ऐतिहासिक निर्णय ले रही है. पिछले आठ वर्षों में गन्ना किसानों को 2.72 लाख करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया गया है, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इसके अलावा, गन्ना किसानों की सहूलियत के लिए रमाला चीनी मिल को पुनर्जीवित किया जा रहा है और इसे एक आधुनिक ऊर्जा उत्पादन केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है. इस परियोजना से स्थानीय किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिलेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी. आज उत्तर प्रदेश में किसानों के उत्थान के लिए ईमानदारी से कार्य किया जा रहा है. सरकार की प्राथमिकता किसानों की आमदनी को दोगुना करना है और इसी दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री योगी ने बागपत में दिल्ली-बागपत-देहरादून एक्सप्रेसवे के साथ औद्योगिक कॉरिडोर विकसित करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह कॉरिडोर उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा. इससे क्षेत्र में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा और हजारों युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. सरकार की यह पहल बागपत को औद्योगिक और व्यापारिक हब के रूप में विकसित करेगी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.
स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बागपत को एक नई दिशा देने के लिए मुख्यमंत्री ने जिले में एक नए मेडिकल कॉलेज के जल्द निर्माण की घोषणा की. उन्होंने कहा कि बागपत को मेडिकल कॉलेज मिले, इसके लिए कार्य तेजी से किया जा रहा है. इससे न केवल बागपत बल्कि आसपास के जिलों के लोगों को भी उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
इसके अतिरिक्त, सीएम योगी ने जिले में 351 करोड़ रुपये की 281 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसमें सड़क, पुल, बस स्टैंड और इंटर कॉलेजों का निर्माण शामिल है.
सीएम योगी ने कहा कि एक विकसित समाज के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाएं अत्यंत आवश्यक हैं और सरकार इन दोनों क्षेत्रों में लगातार सुधार कर रही है.
महिला सशक्तीकरण को लेकर मुख्यमंत्री ने कई अहम घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुलिस भर्ती प्रक्रिया में 20% पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जिससे महिलाओं को सुरक्षा बलों में अधिक भागीदारी मिलेगी. हमारी सरकार महिला सशक्तीकरण के लिए कटिबद्ध है और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें हरसंभव सहायता दी जा रही है. राज्य सरकार महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा एवं स्वावलंबन को प्राथमिकता देते हुए मिशन शक्ति अभियान को सफलतापूर्वक आगे बढ़ा रही है.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि युवाओं को खेल और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में ‘खेलो इंडिया’ योजना के तहत मल्टीपरपज हॉल का निर्माण किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के युवाओं को खेलकूद में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे खेल और शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का विकास करें और प्रदेश के गौरव को बढ़ाएं. राज्य में स्टार्टअप और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही है, जिससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं.
प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश देश के सबसे सुरक्षित राज्यों में से एक बन गया है. अब उत्तर प्रदेश में कानून का राज है और अपराधी तत्वों के लिए कोई जगह नहीं है. महिला हो या व्यापारी या आम नागरिक, बिना किसी भय के अपना व्यवसाय और दैनिक कार्य कर रहे हैं. प्रदेश में माफिया और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी है और सरकार ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम कर रही है.
मुख्यमंत्री योगी ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 में उमड़ी श्रद्धालुओं की ऐतिहासिक भीड़ को उत्तर प्रदेश की नई पहचान बताया. उन्होंने कहा कि अब तक 50 करोड़ लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं, जो पूरी दुनिया में उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक और धार्मिक भव्यता को दर्शाता है. यह 26 फरवरी तक ऐसे ही चलेगा. महाकुंभ का ऐतिहासिक आयोजन प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा और मजबूत कानून व्यवस्था का प्रतीक है, जहां श्रद्धालु निर्भय होकर संगम में स्नान कर रहे हैं.
सीएम योगी ने तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग चोरी-छिपे स्नान कर लेते हैं, लेकिन जब जनता पुण्य का भागीदार बनने के लिए जाती है तो उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं. उन्होंने इसे वही मानसिकता बताया, जिसने पहले कोरोना वैक्सीन पर भ्रम फैलाया था. उन्होंने आगे कहा कि जनता अब इनकी असलियत जान चुकी है और पूरी श्रद्धा के साथ महाकुंभ में भाग ले रही है. जब इन लोगों को प्रदेश के विकास का अवसर मिला, तब इन्होंने कुछ नहीं किया. लेकिन, आज उत्तर प्रदेश नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है.
केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने सीएम योगी को रामदरबार की प्रतिमा भेंट की. इस दौरान सीएम योगी ने प्रधानमंत्री कौशल विकास की योजनाओं के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर विभिन्न प्रकार के रोजगार प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को सम्मानित किया. इसमें यूपी पुलिस, दिल्ली पुलिस और अनिवीर भर्ती में चयनित अभ्यर्थी शामिल थे. सीएम योगी ने मुख्यमंत्री युवा विकास अभियान योजना के अंतर्गत लाभान्वित युवाओं को स्वरोजगार के लिए पांच लाख और तीन लाख रुपये की ऋण राशि का चेक प्रदान किया. उन्होंने भारत सरकार के सीटू फसल अवशेषों के प्रबंधन योजना के अंतर्गत कृषि में मशीनीकरण को बढ़ावा देने के लिए दो महिलाओं को ट्रैक्टर देकर सम्मानित किया. इसके अलावा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और शहरी लाभार्थियों को सीएम योगी ने घर की चाबी सौंपकर सम्मानित किया.
–
एसके/एबीएम