नई दिल्ली, 12 फरवरी . भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को करोलबाग में श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की और भजन-कीर्तन में शामिल हुए.
इस दौरान उन्होंने संत गुरु रविदास की जयंती पर सभी लोगों को शुभकामनाएं दी. जेपी नड्डा के साथ दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद बांसुरी स्वराज भी मौजूद रहे. दिल्ली भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पार्टी नेताओं ने भी संत रविदास को श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में भाजपा महासचिव तरुण चुघ, एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य और राज्य इकाई एससी मोर्चा के प्रमुख मोहन लाल गिहारा शामिल थे.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि मैं सभी को भगवान रविदास जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं. आज हम करोलबाग के देवनगर मंडल में मंदिर में दर्शन करने आए हैं. भगवान रविदास महाराज की एकता और सद्भावना की शिक्षाएं हम सभी को प्रेरित करती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन पर चलते हुए भाजपा की डबल इंजन सरकार दिल्ली के विकास की दिशा में काम करेगी. दिल्ली को विकसित, आधुनिक और प्रगतिशील राजधानी बनाना हम लोगों का लक्ष्य है.
गुरु रविदास जयंती 15वीं शताब्दी के पूज्य संत और कवि गुरु रविदास के जन्म की याद में मनाई जाती है, जिन्हें भक्ति आंदोलन में उनके योगदान और समानता और सामाजिक न्याय पर उनकी शिक्षाओं के लिए जाना जाता है. इस दिन विशेष रूप से उत्तर भारत में जुलूस, भक्ति गीत और सामुदायिक समारोहों सहित विभिन्न कार्यक्रम मनाए जाते हैं.
परंपरागत रूप से गुरु रविदास जयंती चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और पंजाब सहित कई राज्यों में मनाई जाती है.
–
एकेएस/