पटना के गांधी मैदान में महामृत्युंजय महायज्ञ, 18 फरवरी को कलश यात्रा से शुभारंभ

पटना, 12 फरवरी . बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में पंचम धाम महायज्ञ समिति द्वारा महामृत्युंजय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इस महायज्ञ की शुरुआत 18 फरवरी से होगी और समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर होगा.

पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर ने बुधवार को यहां कहा कि बिहार की भूमि ज्ञान और विज्ञान की रही है. इस महामृत्युंजय यज्ञ से उस मुकाम को फिर से स्थापित करने की कोशिश होगी. इस यज्ञ के माध्यम से बिहार और देश का कैसे विकास हो, इसको लेकर प्रार्थना की जाएगी.

बताया गया कि पंचम धाम महाशिवरात्रि महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य सनातन के शाश्वत सिद्धांतों को बढ़ावा देना और वसुधैव कुटुंबकम के मंत्र के तहत शांति, करुणा और मानवता के वैश्विक संदेश को बढ़ावा देना है. यह आयोजन आदि शंकराचार्य की आध्यात्मिक विरासत के साथ संरक्षित है और भारत के सभ्यतागत मूल्यों का सार प्रस्तुत करता है, जो वैश्विक समुदाय, विशेष रूप से दक्षिण पूर्व एशिया में उनके प्रभाव को बढ़ाता है.

महोत्सव में महामृत्युंजय महायज्ञ व प्रतिदिन संत प्रवचन होंगे साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में अनूप जलोटा एवं अनुराधा पौडवाल सहित अन्य कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.

एमएनपी/