अक्षरा सिंह का होली स्पेशल धमाल, विशाल सिंह के साथ ‘रंग पिया डाली’ में आईं नजर

मुंबई, 12 फरवरी . भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह फागुन की तैयारी में जुट चुकी हैं. अपने नए गाने के साथ वह प्रशंसकों को तोहफा दे चुकी हैं. अभिनेत्री की झलक सामने आई है, जिसमें वह अपने नए गाने ‘रंग पिया डाली’ गाने पर अभिनेता और ‘बिग बॉस’ के पूर्व प्रतियोगी विशाल आदित्य सिंह के साथ डांस करती नजर आईं.

बता दें, अक्षरा सिंह वर्तमान में अपनी भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी में हैं. इस दौरान अभिनेत्री ने विशाल आदित्य सिंह के साथ होली की मस्ती से भरा गाना शूट करती दिखीं और होली के रंग में रंगी विशाल सिंह के साथ थिरकती नजर आईं.

वीडियो में अभिनेत्री घाघरा-चोली पहने, वहीं विशाल सिंह सफेद कुर्ता-पायजामा में दिखे.

अक्षरा सिंह का नया भोजपुरी गाना मंगलवार को जारी हो चुका है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने में अभिनेत्री सफेद सलवार-कुर्ती में दिखीं.

अक्षरा सिंह का होली स्पेशल गाना ‘पिया रंग डाली’ के बोल ‘जौन कलर के लगैनी होठलाली, ओही कलर के पिया रंग डाली’ हैं. इस गाने के वीडियो में एक्ट्रेस सफेद कुर्ती-सलवार और मलमल दुपट्टा पहने रंगों के साथ खेलते हुए और होली के रंग में रंगी दिखाई दीं. गाने में अक्षरा के साथ अंशुमान सिंह हैं. दर्शक अक्षरा और अंशुमन की जुगलबंदी को पसंद कर रहे हैं.

अक्षरा सिंह के इस गाने को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. खास बात है कि गाने को अक्षरा सिंह ने अपनी आवाज दी है. वहीं, गाने के बोल गौतम राय ने लिखे हैं और म्यूजिक छोटू रावत ने तैयार किया है.

अभिनेत्री हाल ही में संगीत निर्देशक तनिष्क बागची और गायक राजा हसन के साथ ‘फरारी’ में नजर आई थीं, जिसमें अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भी जमकर ठुमका लगाती दिखी थीं.

बता दें, अक्षरा सिंह सफल अभिनेत्री के साथ ही बेहतरीन गायिका भी हैं. अभिनेत्री ने महाकुंभ के लिए एक खास गाना भी तैयार किया है. गाने की पहली झलक अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. वीडियो में अभिनेत्री ‘महाकुंभ में डुबकी लगाओ’ टाइटल के गाने को गाती भक्ति-भाव में डूबी नजर आईं.

अक्षरा सिंह की पिछली रिलीज फ‍िल्‍म ‘अक्षरा’ सफल रही है. देशभक्ति से भरपूर भोजपुरी फिल्म वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुई है. फिल्म में अक्षरा के साथ अभिनेता अंशुमान मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं.

एमटी/