रायपुर (छत्तीसगढ़), 12 फरवरी . भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इन दिनों शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चल रही लीजेंड 90 लीग में एक बार फिर बल्ले से आग बरसाते नजर आ रहे हैं. अपने पिछले मैच में उन्होंने बिग ब्वायज के खिलाफ नाबाद 50 रनों की शानदार पारी खेली. 8 फरवरी से 18 फरवरी तक चलने वाली इस लीग में शिखर के अलावा लेंडल सिमंस, तिषारा परेरा, रॉस टेलर और मार्टिन गुप्तिल जैसे कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल रहे हैं.
90 गेंदों के अनूठे प्रारूप वाली यह एक ऐसी लीग है, जिसने दुनिया भर के कई बड़े नामों को एक साथ ला खड़ा किया है और सबसे प्रमुख बात तो यह कि दर्शकों से लेकर खिलाड़ी तक सभी इसका पूरा लुत्फ उठा रहे हैं.
दिल्ली रॉयल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे धवन ने इस लीग का हिस्सा बनने पर खुशी जाते हुए कहा कि, “यह टूर्नामेंट रिटायर्ड खिलाड़ियों को एक बार फिर उसी रोमांच को जीने का मौका दे रहा है, जो कभी उनका हिस्सा हुआ करता था.” लीग पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि, “लीग को बहुत अच्छे तरीके आयोजित किया गया है. चाहे मैदान हो, विकेट हो, ड्रेसिंग रूम की व्यवस्था हो, सभी चीजें बहुत बढ़िया हैं, खासकर प्रशंसकों से जिस तरह का प्यार मिल रहा है, वह देखने लायक है.”
उन्होंने आगे कहा कि, “90 बॉल क्रिकेट का या फटाफट प्रारूप हमारे जैसे खिलाड़ियों के लिए एक अलग ही अनुभव है. हमने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जबरदस्त प्रेशर के साथ खेला है, लेकिन यहां हम खेल पर फोकस करने के साथ ही एंजॉय भी कर सकते हैं.”
लीग के डायरेक्टर शिवैन शर्मा के इस शानदार प्रयास की प्रशंसा करते हुए शिखर ने कहा कि, “इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन निश्चित तौर पर शिवैन के बेहतरीन दृष्टिकोण को दर्शाता है. इस लीग का क्रेज बहुत जबरदस्त है और मुझे पूरा यकीन है कि मैदान के अंदर और बाहर दोनों ही जगह दर्शकों से इसे भरपूर प्यार मिलने वाला है.”
प्रशंसक इसका सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. डिजिटल स्ट्रीमिंग फैन कोड और सोनी लिव पर उपलब्ध है.
–
आरआर/