‘अश्लील जोक्स’ पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष बोलीं- ‘उठाएंगे सख्त कदम’

मुंबई, 12 फरवरी . पेरेंट्स पर किए गए अश्लील जोक्स को लेकर रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना समेत अन्य की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही. आरोपियों को राष्ट्रीय महिला आयोग ने समन भेजा है. एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर ने मामले को लेकर कहा कि यह सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं.

विजया किशोर का मानना है कि सोशल मीडिया का यदि सही इस्तेमाल किया जाए तो यह काफी फायदेमंद होता है और गलत इस्तेमाल हो तो यह काफी खतरनाक हो सकता है.

उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया के बारे में मेरा कहना है कि यदि हम इसका सही इस्तेमाल करें, तो यह समाज के लिए वरदान साबित हो सकता है. लेकिन जब इसका गलत इस्तेमाल होता है, तो यह समाज के लिए हानिकारक हो सकता है. सोशल मीडिया पर जो भी बातें की जाती हैं, उन्हें समाज के हित में होना चाहिए. यदि वे समाज के लिए लाभकारी नहीं हैं, तो नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं.”

समय रैना के शो में रणवीर इलाहाबादिया समेत अन्य के किए गए अश्लील जोक्स और गाली को लेकर उन्होंने कहा, “कुछ लोगों की हाल ही में किए गए कमेंट्स बेहद खराब थे और हम राष्ट्रीय महिला आयोग के तौर पर कड़ी निंदा करते हैं. हमने उन लोगों को समन भेजा है और उन्हें आयोग के सामने उपस्थित होने के लिए कहा है. हम इस पर कार्रवाई करेंगे और ऐसी टिप्पणियों या हरकतों के खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे.”

दर्शन के लिए जगन्नाथ मंदिर पहुंची विजया किशोर ने महाकुंभ पर भी बात की. उन्होंने कहा, “महाकुंभ में स्नान चल रहा है और यह मेरे लिए एक बहुत सौभाग्यपूर्ण दिन है क्योंकि आज के दिन मुझे भगवान जगन्नाथ के दर्शन का अवसर मिला. इससे मुझे बहुत खुशी मिली और मुझे विश्वास है कि भगवान का आशीर्वाद हम सभी को मिलता रहेगा. हम देश के विकास के लिए सही दिशा में काम करते रहेंगे.”

उन्होंने मानव तस्करी पर भी बात की. कहा, “ मानव तस्करी एक बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है. यह एक गंभीर मुद्दा है और हम इसकी रोकथाम के लिए कदम उठा रहे हैं. इस समस्या को रोकने के लिए हम लगातार जागरूकता अभियान चला रहे हैं. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य स्थानों पर इस मुद्दे को लेकर हम काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि हम जल्द ही इस पर काबू पा सकेंगे.”

उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य सिर्फ राज्य स्तर पर काम करना नहीं बल्कि पूरे देशभर में इस मुद्दे पर एक साथ काम करना है. बच्चों और महिलाओं की तस्करी एक संवेदनशील और गंभीर मामला है. इस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. इस मामले में नागरिकों की सक्रिय सहभागिता भी बेहद जरूरी है.”

एमटी/केआर