इक्विटी म्यूचुअल फंड इनफ्लो जनवरी में 39,687 करोड़ रुपये रहा, डेट में आया रिकॉर्ड निवेश

नई दिल्ली, 12 फरवरी . इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में जनवरी में रिकॉर्ड 39,687 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया है. यह दिसंबर में आए 41,155.9 करोड़ रुपये के निवेश से 3.6 प्रतिशत कम है. यह जानकारी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) द्वारा बुधवार को जारी किए गए डेटा में दी गई.

जनवरी 2025 में लार्जकैप में 3,063.3 करोड़ रुपये का निवेश आया है. दिसंबर में यह आंकड़ा 2,010.9 करोड़ रुपये रहा था. मिडकैप कैटेगरी में 5,147.8 करोड़ रुपये का इनफ्लो दर्ज किया गया है, जो कि दिसंबर में 5,093.2 करोड़ रुपये था.

बीते महीने स्मॉलकैप फंड्स में 5,721 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया है. यह दिसंबर में 4,667.7 करोड़ रुपये था.

इसके अतिरिक्त जनवरी में 5,697.5 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया है. वहीं, सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स में 9,016.5 करोड़ रुपये का इनफ्लो दर्ज किया गया है. दिसंबर में इस कैटेगरी में 15,331.5 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया था.

डेट फंड्स में जनवरी में रिकॉर्ड 1.28 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया है, जबकि इस कैटेगरी में दिसंबर में 1.27 लाख करोड़ रुपये की निकासी की गई थी.

ओवरनाइट फंड्स में जनवरी में 18,936.5 करोड़ रुपये का आउटफ्लो दर्ज किया गया है, जो कि दिसंबर में 22,347.5 करोड़ रुपये था.

लिक्विड फंड्स में जनवरी में 91,532.9 करोड़ रुपये का आउटफ्लो देखा गया है, जो कि दिसंबर में 66,532.1 करोड़ रुपये था.

हाइब्रिड फंड्स में 8,767.5 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जबकि पिछले महीने 4,369.8 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था. इस कैटेगरी में सबसे अधिक निवेश आर्बिट्रेज फंड्स से हुआ, जिसमें 4,291.7 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जबकि पिछले महीने मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स में सबसे अधिक निवेश हुआ.

पैसिव फंड कैटेगरी में जनवरी महीने में 10,255.2 करोड़ रुपये का निवेश दर्ज किया गया. पिछले महीने यह निवेश 784.3 करोड़ रुपये था. इंडेक्स फंड कैटेगरी में सबसे अधिक निवेश 5,254.6 करोड़ रुपये रहा.

इस महीने 12 नए लॉन्च के साथ नए फंड ऑफर (एनएफओ) में 4,544 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है. इंडेक्स फंड कैटेगरी में सबसे अधिक एनएफओ लॉन्च हुए, उसके बाद सेक्टोरल और थीमैटिक फंड का स्थान रहा.

एबीएस/