चैंपियंस ट्रॉफ़ी से हटे स्‍टार्क, कप्‍तानी करेंगे स्मिथ

मेलबर्न, 12 फरवरी . मिचेल स्टार्क ने व्यक्तिगत कारणों से चैंपियंस ट्रॉफ़ी से अपना नाम वापस ले लिया है और ऑस्ट्रेलिया ने एक अलग दिखने वाली 15 खिलाड़ियों की टीम चुनी है जिसकी कप्तानी स्टीवन स्मिथ करेंगे.

मार्कस स्‍टॉयनिस के संन्यास के साथ-साथ पैट कमिंस, जॉश हेज़लवुड और मिशेल मार्श की चोटों के कारण ऑस्ट्रेलिया को पहले ही अपनी स्थायी टीम में कई बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा था. स्टार्क की अनुपस्थिति का मतलब है कि वे पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में 19 फ़रवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में अपने पूरे विश्व कप विजेता फ़्रंटलाइन तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण के बिना उतरेंगे.

स्टार्क ने अपने फै़सले के बारे में गोपनीयता की मांग की है. वह गॉल में दूसरे टेस्ट के बाद के समय में कुछ असुविधा में दिखे थे.

चयनकर्ताओं के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा, “हम मिच के फै़सले को समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं. मिच को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रदर्शन को प्राथमिकता देने के लिए बड़ा सम्मान दिया जाता है.”

“दर्द और प्रतिकूल परिस्थितियों में खेलने की उनकी अच्छी तरह से क्षमता, साथ ही अपने देश को पहले स्थान पर रखने के लिए अपने करियर के अन्य हिस्सों में अवसरों को छोड़ने की सराहना की जानी चाहिए. उनका चैंपियंस ट्रॉफ़ी अभियान में नहीं होना भले ही एक झटका है, लेकिन इससे किसी और को टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने का मौक़ा मिलेगा.”

कमिंस और मार्श के नहीं होने की वजह से स्मिथ चैंपियंस ट्रॉफ़ी में टीम की कप्‍तानी करेंगे, जिन्‍होंने श्रीलंका के ख़‍िलाफ़ टेस्‍ट सीरीज़ में कप्‍तानी करते हुए अपनी टीम को 2-0 से जीत दिलाई थी.

शॉन ऐबट, बेन ड्वारशुइस, जेक फ़्रेज़र मैकगर्क, स्पेंसर जॉनसन और तनवीर संघा को घोषित की गई मूल 15 खिलाड़ियों की टीम के बाहर से लाया गया है. कूपर कॉनोली रिज़र्व में रखे गए हैं.

फ़्रेज़र मैकगर्क का पांच वनडे मैचों में 17.40 की औसत है, लेकिन मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए 46 गेंदों में 95 रन बनाकर बीबीएल में अपना सफ़र समाप्त किया. वह मार्श की अनुपस्थिति में एक और शीर्ष क्रम का विकल्प प्रदान करते हैं, जबकि बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ जॉनसन स्टार्क की अनुपस्थिति में उनका रोल अदा करेंगे. हालांकि दो वनडे मैचों में वह विकेट नहीं ले सके हैं. लेग स्पिनर संघा एडम ज़म्‍पा के साथ दूसरे फ़्रंटलाइन स्पिनर के रूप में शामिल हुए हैं.

बेली ने कहा, “पिछले महीने कुछ चोटों और मार्कस स्टॉयनिस के संन्यास के बाद टीम में काफ़ी बदलाव आया है. इसका फ़ायदा यह है कि हम उन खिलाड़ियों को बुलाने में सक्षम हुए हैं, जिन्हें पिछले 12 महीनों में अंतरराष्ट्रीय अनुभव और सफलता मिली है.”

“हमारे कुछ सबसे अनुभवी खिलाड़ियों का एक मज़बूत दल चैंपियंस ट्रॉफ़ी के इस संस्करण को जीतने के हमारे प्रयास में एक मज़बूत आधार प्रदान करेगा. टूर्नामेंट के भीतर हमारे सामने आने वाली परिस्थितियों के आधार पर अंतिम एकादश को आकार देने के लिए हमारे पास कई विकल्प हैं.”

ऑस्ट्रेलिया बुधवार और शुक्रवार को कोलंबो में श्रीलंका के ख़‍िलाफ़ दो वनडे मैचों के साथ चैंपियंस ट्रॉफ़ी की तैयारी करेगा. टूर्नामेंट का उनका पहला मैच 22 फरवरी को इंग्लैंड के ख़‍िलाफ़ है, उसके बाद उनको दक्षिण अफ़्रीका (25 फ़रवरी) और अफ़ग़ानिस्तान (28 फ़रवरी) से खेलना है.

चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम

स्टीवन स्मिथ (कप्तान), शॉ ऐबट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ़्रेज़र मैकगर्क, एरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जॉश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा.

आरआर/