नई दिल्ली, 11 फरवरी . दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार और कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद एक बार फिर विपक्षी ‘इंडिया’ ब्लॉक के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद नासिर हुसैन ने इस विषय पर मंगलवार को कहा कि ‘इंडिया’ ब्लॉक लोकसभा चुनाव के लिए ही बना था.
नासिर हुसैन ने समाचार एजेंसी से कहा, ” ‘इंडिया’ अलायंस लोकसभा चुनाव से पहले लोकसभा चुनाव के लिए ही बना था. वहीं, कांग्रेस की विचारधारा और राजनीति देश में दक्षिणपंथी राजनीति के खिलाफ है. इस गठबंधन को उसी के लिए बनाया गया था. फिलहाल, देश में कुछ समय तक गठबंधन की राजनीति जारी रहेगी.”
उन्होंने कहा, “तृणमूल कांग्रेस के साथ संसद में हमारी कोई अंडरस्टैंडिंग नहीं थी, लेकिन वह ‘इंडिया’ अलायंस का हिस्सा थी. वहीं आम आदमी पार्टी के साथ पंजाब में हमारा कोई गठबंधन नहीं था, लेकिन वो ‘इंडिया’ अलायंस का हिस्सा थी. ऐसे में कांग्रेस पार्टी राज्य में अपना विस्तार करने की कोशिश कर रही है. जहां जो पार्टी मजबूत है, उसी को ध्यान में रखकर गठबंधन करेंगे.”
उन्होंने कहा, “पूरे हिंदुस्तान में कांग्रेस की मौजूदगी है. हम थोड़े कमजोर जरूर हुए हैं, लेकिन मौजूदगी हर जगह है. कोई भी पार्टी अपनी विचारधारा को मजबूत करने के बारे में सोचेगी. इसलिए हम चुनाव लड़ रहे हैं. जहां तक दलित, गरीब, शोषित, वंचित के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी की नीति की बात है, वहां पर हम सभी एक साथ खड़े रहेंगे. जहां पर लोकतंत्र और संविधान पर खतरे की बात आएगी, हम सभी एक साथ खड़े रहेंगे.”
उल्लेखनीय है कि दिल्ली चुनाव और हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा 2026 के पश्चिम बंगाल चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा के बाद गठबंधन के अस्तित्व पर बहस तेज हो गई है.
तृणमूल प्रमुख ने दिल्ली और हरियाणा विधानसभा चुनावों में विपक्ष की विफलता के लिए आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही 2026 के पश्चिम बंगाल चुनावों के लिए कांग्रेस के साथ किसी भी गठबंधन की संभावना से इनकार किया.
–
एससीएच/एकेजे