नई दिल्ली, 11 फरवरी . समाजवादी पार्टी से लोकसभा सांसद राजीव राय ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी से बात करते हुए महाकुंभ आयोजन यूपी सरकार की आलोचना की.
यूपी में भाजपा सरकार के महाकुंभ में सब कुछ ठीक होने के दावे को लेकर सपा सांसद राजीव राय ने कहा, “अगर महाकुंभ में सब कुछ ठीक है, तो लाशों का क्या? सरकार को पीड़ित परिवारों से माफी मांगनी चाहिए. उन्हें शर्म आनी चाहिए कि लोग महाकुंभ नहाने गए थे और उन्हें अपनों को खोकर वापस लौटना पड़ा. हादसे के बाद कितनी लाशों को दबा दिया गया, उसके आंकड़ों को सार्वजनिक नहीं किया गया? प्रयागराज में 30 से 50 घंटे तक जाम लगा है, और वे कह रहे हैं कि सब कुछ ठीक है. ऐसे आत्ममुग्ध नेताओं को शर्म आनी चाहिए.”
अमेरिका के अवैध भारतीय प्रवासियों को डिपोर्ट करने को लेकर संसद में विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान को राजीव राय ने झूठा बताया. उन्होंने कहा, “विदेश मंत्री झूठ बोल रहे थे, इसके लिए उन्हें शर्म आनी चाहिए. डिपोर्ट हर देश करता है, लेकिन इस तरह हथकड़ी और बेड़ियों में नहीं करता. पहले भारत में कभी ऐसा हुआ है क्या? वे लोग झूठ बोलने, देश के आत्मसम्मान से समझौता करने वाले लोग हैं. इस सरकार को माफी मांगनी चाहिए.”
बता दें कि महाकुंभ को लेकर समाजवादी पार्टी भाजपा सरकार पर लगातार हमलावर है. इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करके महाकुंभ में जाम को लेकर सरकार को घेरा था.
उन्होंने लिखा था, “जाम में फंसे लोग अपने वाहनों में घंटों से कैद हैं. दैनिक जरूरतों के लिए महिलाओं तक के लिए कोई स्थान नहीं है. जो लोग रास्तों में बेसुध हो रहे हैं, उनकी देखभाल का कोई इंतजाम नहीं है. श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन की बैटरी खत्म हो गयी है, जिससे उनका अपने लोगों से संपर्क टूट गया है. संपर्क और सूचना के अभाव में लोगों में बेचैनी बढ़ गयी है.”
–
एससीएच/एएस