पंजाब के संदर्भ में केजरीवाल की बैठक पर कांग्रेस सांसद बोले, ‘पंजाब में कानून व्यवस्था का बुरा हाल’

नई दिल्ली, 10 फरवरी . कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने 11 फरवरी को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पंजाब आम आदमी पार्टी के नेताओं से होने वाली मुलाकात पर कहा, “यह बहुत निराशाजनक है कि वे दिल्ली में हार गए, लेकिन पंजाब की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं.

कांग्रेस सांसद ने कहा कि पंजाब ने पहले ही अपना फैसला दे दिया है, जो स्पष्ट है. लोकसभा चुनाव ही देख लीजिए, वे बड़ी मुश्किल से तीन सीटें हासिल कर पाए थे. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार में कानून व्यवस्था का बहुत बुरा हाल है. अमृतसर में 10 बम धमाके हो चुके हैं. पुलिस थानों पर हमले हो रहे हैं, रंगदारी मांगी जा रही है.

पंजाब में विकास नहीं हो रहा है, किसान लगातार धरने पर बैठे हैं. पंजाब में बुरे हालात हैं. अब केजरीवाल को यह सब दिखने लगा है, क्योंकि सत्ता का नशा दिल्ली की जनता ने उतार दिया है. दिल्ली में बुरा हाल था. केजरीवाल एक भी काम नहीं कर पाए. केजरीवाल को दिल्ली चुनाव पर‍िणाम पर मंथन करना चाहिए.

कांग्रेस नेता ने कहा, कांग्रेस अपनी राजनीति करती है. कांग्रेस बड़ी पार्टी है. केजरीवाल सिर्फ बड़ी बाते करते हैं, मीडिया में विज्ञापन के माध्यम से दिखाई देते हैं, लेकिन हकीकत में कोई काम होता नहीं है.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को मिली करारी हार के बाद पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब के विधायकों और मंत्रियों के साथ मंगलवार को एक अहम बैठक करेंगे. इस दौरान भविष्य की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा.

सूत्रों के अनुसार, यह बैठक दिल्ली में आयोजित की जाएगी, जिसमें पंजाब के विधायक और मंत्री शामिल होंगे. यह बैठक खासतौर पर पार्टी की स्थिति पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई है, क्योंकि दिल्ली चुनावों में मिली हार पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है. इसके अलावा, यह बैठक राज्य के कुछ कांग्रेस नेताओं की रिपोर्ट के बाद हो रही है, जिन्होंने दावा किया कि वे आम आदमी पार्टी के करीब 20 विधायकों के संपर्क में हैं.

डीकेएम/