‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम को लेकर छात्र बोले, प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम शानदार, बहुत कुछ मिला सीखने को

जोधपुर, 10 फरवरी . प्रधानमंत्री के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम को लेकर राजस्थान के जोधपुर के केंद्रीय विद्यालय और मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए. छात्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम बहुत अच्छा है. इस कार्यक्रम से छात्रों का स्ट्रेस कम होता है. जिस तरह से प्रधानमंत्री ने छात्रों से संवाद स्थापित किया है, उससे छात्रों के बीच में एक तरह का सकारात्मक माहौल पैदा हुआ है.

केंद्रीय विद्यालय की एक छात्रा ने से बातचीत में प्रधानमंत्री के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम की तारीफ की. उसने कहा कि प्रधानमंत्री का ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम विद्यार्थियों को परीक्षा को लेकर होने वाले तनाव को दूर करने का एक तरीका है. इस कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री ने छात्रों को बताया कि वो कैसे परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव से खुद को दूर कर सकते हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री छात्रों के साथ अपना अनुभव साझा करते हैं और उन्हें बताते हैं कि आपको इससे घबराना या डरना नहीं है, बल्कि इसे एक त्योहार की तरह लेना है, जैसे कि आप होली और दिवाली को लेते हैं.

छात्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री हमें बताते हैं कि जिस तरह से आप होली और दिवाली में खुश होते हैं, ठीक वैसे ही परीक्षा को भी खुश होकर एक त्योहार की तरह लेना है. इसे तनाव का कारण नहीं बनाना है. अल्बर्ट आइंस्टीन ने बताया था कि गलतियां उसी से होती है, जो कोशिश करता है, अगर आप गलतियां नहीं कर रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आप कुछ नया नहीं सीख रहे हैं. कुछ कोशिश नहीं कर रहे हैं. मैं खुद को बहुत ही सौभाग्यशाली समझती हूं कि मुझे यह कार्यक्रम को देखने को मौका मिला.

उधर, एक अन्य छात्रा अदिति राठौर ने से बातचीत में बताया कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला. प्रधानमंत्री हमें इस कार्यक्रम के तहत बताते हैं कि कैसे हम परीक्षा के दौरान होने वाले दबाव का सामना कर सकते हैं. इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने हमें बताया कि कैसे हम अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रख सकते हैं. हमें प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम से उत्साह मिला. हम इस कार्यक्रम को कक्षा छठीं से देख रहे हैं. हमें पूरे साल इस कार्यक्रम का इंतजार रहता है.

छात्रा मेघना ने से बातचीत में बताया कि मेरा ऐसा मानना है कि यह कार्यक्रम हर बच्चे को देखना चाहिए, क्योंकि परीक्षा के दौरान बच्चों के मन में बहुत तरह के सवाल आते हैं. छात्रों के मन में इस तरह के सवाल रहते हैं कि हम इसे कर पाएंगे या नहीं कर पाएंगे. इस तरह के अनेकों सवाल मन में आते हैं. इन सभी सवालों का जवाब हमें इस कार्यक्रम से मिलता है. मुझे लगता है कि यह कार्यक्रम सभी बच्चों को देखना चाहिए.

एक अन्य छात्रा ने से बातचीत में बताया कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम हर उस बच्चे को देखना चाहिए, जो स्ट्रेस फील करता है. हर पैरेंट को देखना चाहिए. इस कार्यक्रम से हमें बहुत सीखने को मिलता है कि हम कैसे अपनी लाइफ को आगे चलकर सुधार सकते हैं.

बुरहानपुर के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा श्वेता कैलाश ने से बातचीत में प्रधानमंत्री के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों को बहुत उत्साह मिलता है. प्रधानमंत्री हर साल इस तरह इस कार्यक्रम को करके बच्चों को प्रेरणा देते हैं. वो हमें बताते हैं कि कैसे हम चुनौतियों से लड़ सकते हैं. आमतौर पर हमें इस बात को लेकर डर लगता है कि परीक्षा में किस तरह के सवाल आएंगे, लेकिन जब हम प्रधानमंत्री से बात करते हैं, तो हमारे अंदर का डर खुद ब खुद खत्म हो जाता है.

छात्र आर्यन ने से बातचीत में बताया कि मैं दसवीं कक्षा का विद्यार्थी हूं. नरेंद्र मोदी जी का कार्यक्रम सुनकर हमें बहुत खुशी मिली. प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को सुनकर हमें परीक्षा देना अब आसान लग रहा है. प्रधानमंत्री ने हमें कई ऐसे टिप्स दिए, जिससे हम परीक्षा में अच्छे अंक ला सकते हैं.

छात्रा पूजा इंदे ने बताया कि मैंने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सुना. वो सुनकर मुझे बहुत अच्छा लगा. बहुत सारे बच्चे ऐसे होते हैं, जो परीक्षा के दौरान काफी डर जाते हैं और इसका असर उनके नतीजों पर भी पड़ता है. लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को सुनकर मुझे बहुत अच्छा लगा. मैं यही कहूंगी कि यह पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो हमें परीक्षा के दौरान प्रेरणा देते हैं और हमारे अंदर के डर को भगाते हैं.

छात्रा वंशिका पाटिल ने कहा कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सुनकर मुझे बहुत अच्छा लगा. उनके टिप्स को सुनकर हम परीक्षा में बहुत अच्छा कर सकते हैं. इसके अलावा, उन्होंने हमें कई ऐसी बातें भी बताई, जो पैरेंट्स के लिए भी सही है और बच्चों के लिए भी सही है.

छात्रा खुशी ने बताया कि मुझे प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सुनकर बहुत अच्छा लगा. उन्होंने हमें कई ऐसे टिप्स दिए, जो कि हमारे एग्जाम में हेल्पफुल होंगे.

एसएचके/