कांग्रेस को अपनी राजनीतिक रणनीति को स्पष्ट करने की जरूरत: तारिक अनवर

नई दिल्ली, 10 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी एक सीट भी नहीं जीत सकी. इसे लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने सोमवार को कांग्रेस नेतृत्व पर बड़ा सवाल किया है. उन्होंने दिल्ली में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन पर अपनी पीड़ा व्यक्त की.

बिहार के कटिहार से लोकसभा सांसद तारिक अनवर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस नेतृत्व से पार्टी की रणनीति, भविष्य की योजना समेत कई बातें स्पष्ट करने का तल्ख सवाल किया है.

कांग्रेस सांसद ने कहा, “कांग्रेस को अपनी राजनीतिक रणनीति को स्पष्ट करने की जरूरत है. उन्हें तय करना होगा कि वे गठबंधन की राजनीति करेंगे या अकेले चलेंगे. साथ ही, पार्टी के संगठन में मूलभूत परिवर्तन करना भी जरूरी हो गया है.”

बता दें कि दिल्ली में कांग्रेस ने विधानसभा का चुनाव अकेले लड़ा था. राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है क्योंकि कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल सकी. यहां केवल पार्टी को 6 फीसदी से अधिक वोट मिले. ऐसी संभावना है कि दिल्ली में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन का असर बिहार में हो सकता है. बिहार में राजद अब कांग्रेस को कम सीटें देने की तैयारी में है.

ज्ञात हो कि दिल्ली में आठ फरवरी को विधानसभा चुनाव के परिणाम आए थे. दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बहुमत हासिल किया है. भाजपा ने दिल्ली की 70 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) केवल 22 सीटों पर सिमट गई और कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल सकी.

एफजेड/