दिल्ली के लोगों ने केजरीवाल की ‘झूठी गारंटी’ को खारिज कर, पीएम मोदी की गारंटी को अपनाया : अनुराग ठाकुर

लखनऊ, 9 फरवरी . भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि दिल्ली के लोगों ने ‘मोदी की गारंटी’ को अपनाया है, जबकि ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की ‘झूठी गारंटी’ को खारिज कर दिया है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 48 सीटें हासिल कर निर्णायक जीत हासिल की, जबकि आप 22 सीटों पर सिमट गई.

अनुराग ठाकुर ने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए से कहा, “मैं दिल्ली के लोगों को भाजपा को चुनने, ‘मोदी की गारंटी’ को स्वीकार करने और केजरीवाल के झूठे वादों को खारिज करने के लिए धन्यवाद देता हूं. लोगों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि केजरीवाल दिल्ली में सत्ता में वापस नहीं आएंगे.”

‘आप’ प्रमुख पर कटाक्ष करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि केजरीवाल को अब जेल जाने की तैयारी कर लेनी चाहिए. उन्होंने केजरीवाल की इस टिप्पणी का हवाला दिया कि जनता के जनादेश का मतलब उन्हें जेल हो सकता है.

उन्होंने कहा, “दिल्ली के लोग जानते हैं कि ‘मोदी है तो मुमकिन है.’ उन्होंने छल-कपट और कुशासन के खिलाफ वोट दिया है, जिससे यह पुख्ता होता है कि ‘मोदी की गारंटी’ ही सब कुछ है.”

केजरीवाल के राजनीतिक सफर की तीखी आलोचना करते हुए ठाकुर ने कहा, “उनकी राजनीति अन्ना हजारे के चेहरे का इस्तेमाल करके शुरू हुई, लेकिन बाद में उन्हें किनारे कर दिया गया. उन्होंने एक पार्टी बनाई और उसके संस्थापक सदस्यों को निकाल दिया. सरकार बनाने के बाद उन्होंने अपने ही मंत्रियों को हटा दिया.”

उन्होंने कहा, “उन्हें आतिशी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाना था, लेकिन बाद में उन्होंने प्रचार के दौरान उन्हें किनारे करने की कोशिश की. दूसरों को हटाने की कोशिश में केजरीवाल आखिरकार खुद ही विफल हो गए.”

भाजपा ने उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर उपचुनाव में भी जीत हासिल की, जहां उसके उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद को 60 हजार से अधिक मतों से हराया. जीत पर टिप्पणी करते हुए ठाकुर ने कहा, “कुछ लोग जिन्होंने कभी राम भक्तों पर गोली चलाने का आदेश दिया था, वे अब खुद को अयोध्या का राजा बताने की कोशिश कर रहे हैं. लोगों ने अब यह स्पष्ट कर दिया है कि अयोध्या का असली राजा कौन है.”

एससीएच/एकेजे