महर्षि दयानंद सरस्वती के आदर्शों पर चलते हैं पीएम मोदी : आचार्य प्रमोद कृष्णम

कुरुक्षेत्र, 9 फरवरी . महर्षि दयानंद सरस्वती की दूसरी जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर कुरुक्षेत्र में चतुर्वेद पारायण महायज्ञ का समापन हुआ. इस दौरान समारोह में यूपी के संभल में स्थित कल्कि धाम के आचार्य प्रमोद कृष्णम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी महर्षि दयानंद के आदर्शों के प्रति समर्पित हैं.

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मीडिया को बताया, “महर्षि दयानंद का दर्शन, चिंतन और उन्होंने अपने दौर में जो तपस्या की थी, वह उस दौर में भी प्रासंगिक थी और आज भी प्रासंगिक है. अगर भारत को विश्वगुरु बनाना है तो स्वामी विवेकानंद और महर्षि दयानंद के बताए गए रास्तों पर चलना पड़ेगा. पीएम मोदी महर्षि दयानंद जी का बहुत सम्मान करते हैं और उनके आदर्शों के प्रति समर्पित हैं. मुझे लगता है कि कुरुक्षेत्र की धरती से जो महायज्ञ का आयोजन हुआ है, इससे देश को एक नई दिशा मिलेगी.”

प्रयागराज महाकुंभ में फिल्मी कलाकारों के जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, “महाकुंभ सबका है, इसमें कोई विवाद नहीं है. मेरे हिसाब से सनातन सभी का है और सभी सनातनी हैं. अगर ऐसे में एक्टर और एक्ट्रेस वहां जाना चाहते हैं तो जाना चाहिए. हमें सभी को समायोजित करना है. सनातन सभी को स्वीकार करने का नाम है.”

शंकराचार्य को लेकर उठ रहे सवाल पर प्रमोद कृष्णम ने कहा कि “कौन से शंकराचार्य असली हैं और कौन से शंकराचार्य नकली हैं, इसका फैसला हम नहीं बल्कि परमात्मा करेगा. संन्यास और साधु होने का वैराग्य का विषय है, ना कि किसी इम्तिहान का. यह आत्मसाक्षात्कार, आत्मचिंतन और आत्म मनन का विषय है.”

कल्कि धाम की निर्माण स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए कृष्णम ने बताया, “पुराणों के अनुसार भगवान कल्कि रूप में (कलयुग में) संभल की पवित्र धरती पर अवतार लेंगे. पीएम ने श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया था, जिसका निर्माण चल रहा है. मेरे हिसाब से अगले चार साल में कल्कि धाम अपने भव्य और पूर्ण स्वरूप में आ जाएगा.”

बता दें, श्री कल्कि धाम का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है, जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं.

एससीएच/केआर