मुंबई, 9 फरवरी . अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से अनबन की अफवाह के बीच अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा भाई सिद्धार्थ की शादी में शामिल हुईं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पति और ‘आप’ सांसद राघव चड्ढा के साथ तस्वीरें शेयर कर प्रशंसकों को झलक दिखाई.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर दो तस्वीरों को शेयर करते हुए परिणीति ने प्रशंसकों को झलक दिखाई. पहली तस्वीर में परिणीति अपनी ताई मधु चोपड़ा से बात करती नजर आईं. उनके साथ राघव भी दिखाई दिए. वहीं, दूसरी तस्वीर में राघव एक सेल्फी लेते नजर आए, जिसमें परिणीति के साथ उनके माता-पिता भी दिखे.
शादी में परिणीति ने ऑफ-व्हाइट कलर के लहंगे के संग रेड टॉप और मैचिंग ब्लेजर पहना था. वहीं, राघव चड्ढा भी शादी में बन ठनकर पहुंचे. उन्होंने व्हाइट कुर्ते के साथ ब्राउन कलर की हाफ जैकेट पहन रखी थी.
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास के भाई की शादी से लगातार नई-नई तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रही हैं. संगीत, हल्दी के साथ उन्होंने बारात की भी झलक दिखाई थी.
सिद्धार्थ चोपड़ा ने 7 फरवरी को मुंबई में नीलम उपाध्याय से शादी की. इस खास मौके पर प्रियंका ने एक खूबसूरत ब्लू लहंगा पहना, जिस पर मोतियों से महीन डिजाइन, सेक्विन और मोतियों का काम किया गया था. वन-शोल्डर ब्लाउज और स्वीटहार्ट नेकलाइन उनके लुक को और खास बना रहे थे. कमरबंद और पारदर्शी दुपट्टे ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए. प्रियंका ने लहंगे के साथ हीरे और हरे स्टोन से जड़े वी-शेप हार को पहना था.
शादी में प्रियंका के पति और हॉलीवुड गायक-अभिनेता निक जोनास सफेद रंग की पोशाक में नजर आए थे. शादी से पहले के समारोह में भी प्रियंका का फैशन स्टाइल देखने लायक था. मेहंदी, हल्दी और अन्य रस्मों में उन्होंने हर मौके के लिए बेहतरीन परिधान पहना.
शादी के दौरान प्रियंका अपने भाई की दुल्हन नीलम उपाध्याय के लिए एक सहायक की भूमिका निभाती दिखीं.
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में प्रियंका को उस समय नीलम की मदद करते हुए देखा गया, जब वह स्टेज की ओर जा रही थीं. प्रियंका ने उनका दुपट्टा और भारी लहंगा संभालने में मदद की थी.
सिद्धार्थ और नीलम की शादी जुहू में महाराष्ट्र एंड गोवा मिलिट्री कैंप में हुई, जिसमें परिवार और करीबी दोस्तों ने शिरकत की. शादी का माहौल बेहद खास और शानदार था, जिसमें हर रस्म को पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया.
–
एमटी/केआर