नई दिल्ली, 9 फरवरी . हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत का जश्न जलेबी बांट कर किया है. साथ ही दावा किया है कि लोग इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर जाना भूलेंगे और यमुना किनारे घूमने जाएंगे क्योंकि, यह मोदी की गारंटी है. पीएम मोदी ने कहा है कि यमुना साफ होगी तो मतलब साफ होगी.
हरियाणा के सीएम ने कहा, पीएम मोदी जो कहते हैं वह करते हैं और जो नहीं बोलते वह भी पूरा करते हैं.
दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने रविवार को हरियाणा भवन में जलेबियां बंटवाई हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. सैनी ने कहा , ” कांग्रेस तीसरी बार जीरो पर आउट हुई है और जीरो की हैट्रिक लगी है.”
सीएम सैनी ने कहा, ” हरियाणा में भाजपा की जीत पर हम लोगों ने जलेबी बंटवाई थी. इसके बाद महाराष्ट्र में भाजपा की जीत पर जलेबी बंटवाई. अभी कुछ दिनों पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान मैंने एक दुकान पर जलेबी खाई थी और कहा था कि दिल्ली में भी भाजपा की जीत पर जलेबी बंटवाई जाएगी. आज सभी लोगों को जलेबी खिलाकर मुंह मीठा कराया जा रहा है.”
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “27 साल बाद दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमें ऐतिहासिक जीत दिलाई है. पिछले दस सालों से ऐसी सरकार थी जो हमेशा झूठे वादे करती थी. उन्होंने कभी लोगों को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नहीं उठाने दिया. वे हमेशा झूठ बोलते रहे.”
उन्होंने आगे कहा, “अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वे स्वच्छ पानी उपलब्ध कराएंगे, यमुना को साफ करेंगे. उन्होंने कभी कुछ नहीं किया और इसके बजाय हमेशा दूसरों को दोष देते रहे. पिछली बार उन्होंने कहा था कि अगर मैं 2025 तक यमुना नदी को साफ नहीं करता, तो मैं वोट नहीं मांगूंगा. जब वे ऐसा नहीं कर सके, तो उन्होंने हरियाणा पर आरोप लगाया कि हमने जहर घोल दिया है. लोगों ने इसे समझ लिया है और हम अपनी सरकार बनाने के लिए दिल्ली के लोगों को धन्यवाद देते हैं.”
–
डीकेएम/केआर